रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अचानक जगरनाथपुर मौसीबाड़ी के नजदीक बन रहे मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, शिक्षा सचिव सहित राज्य के कई आला अधिकारी भी साथ रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गुणवत्ता का खास ध्यान रखने की हिदायत दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि निर्माण में शिकायत पर अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नेतरहाट दौरा रद्द, आखिर क्या रही वजह ?
बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बनवाए जा रहे मॉडल स्कूल में पढ़ाई की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा कि यहां विज्ञान प्रयोगशाला से लेकर कंप्यूटर लैब तक की व्यवस्था रहेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि पहले चरण में 80 मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं. इसमें से चार मॉडल स्कूल रांची में बन रहे हैं.
निरीक्षण के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने निर्माणाधीन भवन की छत से बिल्डिंग में लग रहे मैटेरियल तक की बारीकी से जांच की और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के सचिव विनय चौबे, शिक्षा सचिव राजेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे.