रांचीः हेमंत सरकार के मंत्रियों को जल्द ही रांची स्मार्ट सिटी में स्मार्ट हाउस मिलेंगे. रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्मार्ट सिटी में बन रहे मंत्रियों के आवास और उनके आवासीय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- Ranchi Smart City: रांची स्मार्ट सिटी में रहेंगे आम से लेकर खास लोग, निर्माणाधीन हाउसिंग कॉलनी में बनेंगे 16 हजार फ्लैट
सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्मार्ट सिटी दौरा हुआ, स्मार्ट सिटी का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को मंत्रियों के लिए बन रहे निर्माणाधीन आवास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश देते हुए समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिये हैं. इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे.
स्मार्ट सिटी में बन रहा स्मार्ट हाउसः 16 हजार 321 स्कायर फीट में बन रहे मंत्रियों का बंगला पर करीब 70 करोड़ खर्च हो रहे हैं. G-1 कैटेगरी के बन रहे मंत्रियों के इस सरकारी आवास में बाथरूम, कार्यालय, प्रतीक्षा कक्ष और शयन कक्ष के साथ दो तल्ले की बिल्डिंग होगी. ग्राउंड फ्लोर पर 2 बेडरूम, प्रतिक्षालय, बैठक कक्ष, दो शौचालय, पेट्री रूम, गार्ड रूम, डाइनिंग कम कॉन्फ्रेंस हॉल की तमाम सुविधाएं हैं. हर बंगला में बालकॉनी वाला 5 बेडरूम तैयार किया जा रहा है, जिसमें फर्स्ट फ्लोर पर मास्टर बेडरूम समेत टोटल 3 बेडरूम बनाया गया है. लक्ष्य के अनुसार अप्रैल महीने तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
धुर्वा के स्मार्ट सिटी में बन रहे है मंत्रियों के G-1 कैटेगरी के इस बंगले में मेन एंट्रेंस, पार्किंग एंट्रेंस, प्लाजा, नॉर्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू, 11 बंगले, क्लब हाउस, वॉलीबॉल कोर्ट, बच्चों के लिए खेल का मैदान के साथ साथ बैरक और सर्विस एंट्री भी रहेगी. इस आवासीय भवनों को दो भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें एक भाग रेसिडेंशियल ब्लॉक और इसका दूसरा भाग एनेक्स ब्लॉक होगा.
रेसिडेंसियल ब्लॉक G-1 कैटेगरी के होंगे, जिसमें बालकॉनी और ओपन टेरेस है. इसके अलावा एनेक्स ब्लॉक में ऑफिस ब्लॉक, सर्वेंट ब्लॉक और गैरेज बनाया जा रहा है. क्लब हाउस भी G-1 कैटेगरी का होगा, वहीं गार्डवेल सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे. मंत्रियों के सभी 11 बंगलों का क्षेत्रफल 16 हजार 321 स्क्वायर फीट का है. जिसमें रेसिडेंशियल ब्लॉक 7 हजार 425 स्क्वायर फीट, ग्राउंड फ्लोर 3 हजार 740 स्क्वायर फीट, बालकॉनी और ओपन टेरेस के साथ फर्स्ट फ्लोर 3 हजार 685 स्क्वायर फीट में तैयार हो रहा है.