रांची: राजधानी रांची में बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार बेडों की संख्या लगातार बढ़ा रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सभी अधिकारियों के साथ खेलगांव में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.
राज्य सरकार सजग
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसको देखते हुए राज्य सरकार सजग है और राजधानी के विभिन्न जगहों पर संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है, ताकि मरीजों को बेहतर तरीके से रखा जा सके.
ये भी पढ़ें- संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद भी 12 घंटे से अधिक पड़ा रहा अवशेष, किसी ने नहीं ली सुध
'राज्य सरकार की व्यवस्था पर विश्वास करें'
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डरने की आवश्यकता नहीं है. राज्य सरकार सजग है और संक्रमण मुक्त राज्य बनाने के लिए जो भी संसाधन की आवश्यकता पड़ेगी राज्य सरकार उसको हर हाल में मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि राज्य सरकार की व्यवस्था पर विश्वास करें.
ये भी पढ़ें- रांची: DC ने कोरोना की रोकथाम के लिए पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी निर्देश
व्यवस्था पर संतुष्टि
बता दें कि मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राजधानी के होटवार में 640 बेड का इंतजाम किया गया है. जिसमें मरीजों की सुख-सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इसका निरीक्षण कर व्यवस्था पर संतुष्टि जताई. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, रांची के एसएसपी एसके झा, एसडीओ लोकेश मिश्रा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
हाई कोर्ट ने जताई थी चिंता
बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट ने चिंता व्यक्त की थी और सरकार से पूछा था कि जांच की रफ्तार तेज क्यों नहीं हो रही है. जिसे लेकर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी और रांची डीसी छवि रंजन के साथ बैठक कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए वार्ड और सेंटर्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था. हाई कोर्ट और राजपाल के हस्तक्षेप के बाद कोरोना के मामले में धीमी जांच पर सरकार ने जांच रिपोर्ट और आइसोलेशन सेंटर संख्या को बढ़ाने के लिए कवायद तेज कर दी है.