ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने शुरू की 2024 चुनावों की तैयारी, सात जिले के पार्टी पदाधिकारियों में भरा जोश

CM Hemant Soren held meeting with party officials. सीएम हेमंत सोरेन ने 2024 चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को उन्होंने अपने आवास पर सात जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने घर-घर तक सरकारी की योजनाओं को पहुंचाने की बता कही.

CM Hemant Soren held meeting with party officials
CM Hemant Soren held meeting with party officials
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 5:57 PM IST

विनोद पांडे और महुआ माजी का बयान

रांची: मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर 7 जिलों के झामुमो पदाधिकारियों की बैठक की. इस बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा और गुमला के केंद्रीय समिति सदस्य से लेकर पंचायत स्तर तक के नेता और पदाधिकारी बुलाए गए थे. मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक ले जाने का आह्वान किया.

लोकसभा चुनाव की तैयारी: हेमंत सोरेन के कांके स्थित सरकारी आवास पर सात जिलों के झामुमो केंद्रीय कमिटी के पदाधिकारी-सदस्यों, जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी और झामुमो पंचायत समिति के पदाधिकारी शामिल थे. ये उन जिलों के पदाधिकारी शामिल हैं जहां मुख्यमंत्री आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक नहीं कर पाए थे. बैठक में शामिल होकर बाहर निकले गुमला के नुरुल होदा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की बात कही है. नुरुल होदा ने कहा कि जब जनता का हम काम करेंगे तो हम ही जीतेंगे. आज की बैठक से वह काफी उत्साहित हैं.

सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाएं झामुमो के कार्यकर्ता-विनोद पांडे: बैठक में शामिल झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उस अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने की है. जहां अभी तक विकास की योजनाएं नहीं पहुंचीं थी. ऐसे में हमारे कार्यकर्ता ही वे साधन हैं जो आम जनता तक लोककल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. विनोद पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ बैठक से सात जिलों के झामुमो के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने बैठक में सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत की सुनिश्चित करने के लिए लग जाने को कहा है. उन्होंने कहा पार्टी मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि राजनीतिक विद्वेष और उन्हें बदनाम करने के लिए भाजपा के इशारे पर एजेंसियां काम कर रही हैं, इनसे निपटने के लिए भी हमें तैयार रहना होगा. वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गांव-गांव जाने का आदेश दिया है.

24 नवंबर 2023 से मुख्यमंत्री 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तीसरे चरण में कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. इस बार जहां जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर जिलों में रात्रि विश्राम करते हैं. इस दौरान वे सरकारी कार्यक्रम के साथ-साथ समय निकाल कर पार्टी के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करते हैं. जिन जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ वह नहीं बैठ पाएं हैं, उन सभी सात जिलों के पदाधिकारियों को एक साथ मुख्यमंत्री आवास बुलाकर आज बैठक की.

ये भी पढ़ें:

तीन राज्यों में खिला कमल, झारखंड की राजनीति में मची खलबली, चुनाव परिणाम के दिन दिल्ली में थे सीएम हेमंत

झारखंड में चुनावी तैयारी शुरू! संथाल में कब-कब कमजोर पड़ी भाजपा, कभी झामुमो के इस गढ़ में बीजेपी का था दबदबा

झारखंड में लोकसभा की 09 सीटों पर झामुमो ने किया दावा, जानिए क्या है पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता का तर्क

लोकसभा चुनाव को लेकर जेएमएम ने बनाई रणनीति, विपक्ष के प्रोपेगेंडा का मुंहतोड़ जवाब देगा जेएमएम, ऑनलाइन संवाद में सीएम ने दिए कई टिप्स

विनोद पांडे और महुआ माजी का बयान

रांची: मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर 7 जिलों के झामुमो पदाधिकारियों की बैठक की. इस बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा और गुमला के केंद्रीय समिति सदस्य से लेकर पंचायत स्तर तक के नेता और पदाधिकारी बुलाए गए थे. मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक ले जाने का आह्वान किया.

लोकसभा चुनाव की तैयारी: हेमंत सोरेन के कांके स्थित सरकारी आवास पर सात जिलों के झामुमो केंद्रीय कमिटी के पदाधिकारी-सदस्यों, जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी और झामुमो पंचायत समिति के पदाधिकारी शामिल थे. ये उन जिलों के पदाधिकारी शामिल हैं जहां मुख्यमंत्री आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक नहीं कर पाए थे. बैठक में शामिल होकर बाहर निकले गुमला के नुरुल होदा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की बात कही है. नुरुल होदा ने कहा कि जब जनता का हम काम करेंगे तो हम ही जीतेंगे. आज की बैठक से वह काफी उत्साहित हैं.

सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाएं झामुमो के कार्यकर्ता-विनोद पांडे: बैठक में शामिल झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उस अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने की है. जहां अभी तक विकास की योजनाएं नहीं पहुंचीं थी. ऐसे में हमारे कार्यकर्ता ही वे साधन हैं जो आम जनता तक लोककल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. विनोद पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ बैठक से सात जिलों के झामुमो के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने बैठक में सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत की सुनिश्चित करने के लिए लग जाने को कहा है. उन्होंने कहा पार्टी मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि राजनीतिक विद्वेष और उन्हें बदनाम करने के लिए भाजपा के इशारे पर एजेंसियां काम कर रही हैं, इनसे निपटने के लिए भी हमें तैयार रहना होगा. वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गांव-गांव जाने का आदेश दिया है.

24 नवंबर 2023 से मुख्यमंत्री 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तीसरे चरण में कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. इस बार जहां जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर जिलों में रात्रि विश्राम करते हैं. इस दौरान वे सरकारी कार्यक्रम के साथ-साथ समय निकाल कर पार्टी के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करते हैं. जिन जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ वह नहीं बैठ पाएं हैं, उन सभी सात जिलों के पदाधिकारियों को एक साथ मुख्यमंत्री आवास बुलाकर आज बैठक की.

ये भी पढ़ें:

तीन राज्यों में खिला कमल, झारखंड की राजनीति में मची खलबली, चुनाव परिणाम के दिन दिल्ली में थे सीएम हेमंत

झारखंड में चुनावी तैयारी शुरू! संथाल में कब-कब कमजोर पड़ी भाजपा, कभी झामुमो के इस गढ़ में बीजेपी का था दबदबा

झारखंड में लोकसभा की 09 सीटों पर झामुमो ने किया दावा, जानिए क्या है पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता का तर्क

लोकसभा चुनाव को लेकर जेएमएम ने बनाई रणनीति, विपक्ष के प्रोपेगेंडा का मुंहतोड़ जवाब देगा जेएमएम, ऑनलाइन संवाद में सीएम ने दिए कई टिप्स

Last Updated : Dec 14, 2023, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.