रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी शादी के सालगिरह के अवसर पर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चे भी मौजूद रहे. हेमंत ने इस मौके पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया साथ ही गंगा आरती में शामिल हुए.
और पढे़ं- बनारस में गंगा आरती में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना और बच्चे भी रहे मौजूद
गंगा आरती में शामिल होकर धन्य हुआ
इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा विश्वनाथ सभी को अपनी कृपा से सिंचित करें. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन और गंगा आरती में शामिल होकर वह धन्य हुए और एक अद्भुत खुशी की अनुभूति हुई. सीएम ने बताया कि वे पहले भी देवाधिदेव महादेव का दर्शन करने जाते रहे हैं.
महादेव से मांगना क्या, सब उनका ही दिया हुआ है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महादेव से मांगना क्या है सब उनका ही दिया हुआ है, बस उसे बेहतर ढंग से संभालना है. उन्होंने कहा कि भगवान से आशीर्वाद के लिए याचना करने आया हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी झारखंड से होकर भी गुजरती है और यह गौरव की बात है. सीएम ने कहा कि हाल के वर्षों में जलवायु में हो रहे परिवर्तन से मिलकर निपटना होगा ताकि प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में नई सरकार के गठन हुए चंद दिन ही हुए हैं. वहां आधिकारिक रूप से जैसे-जैसे चीजें आएंगी, उसे समझते हुए कार्य किया जायेगा.