रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड -19 की वजह से जारी लॉकडाउन में शहरी क्षेत्र के बंदिशों में कुछ छूट का ऐलान किया है. अब राज्य के सभी शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक गतिविधियां की जा सकेंगी. सिर्फ कंटेनमेंट जोन इससे अलग रहेंगे.
और पढ़ें - रांची के क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे, व्यवस्था ऐसी कि पूछिए मत!
बता दें कि ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्रों में यह पहले ही प्रभावी कर दिया गया है. लॉकडाउन 4 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है. मुख्यमंत्री के इस आदेश से 1 जून से शहरी क्षेत्रों में भी औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. ऐसा होने से आर्थिक गतिविधि को गति मिलेगी. हालांकि कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां अभी भी छूट नहीं मिली है.