रांचीः आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर रांची में भी भारत अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. पूरे राज्य में 75 सप्ताह तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के जरिए देश भक्ति का संदेश और भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत अमृत महोत्सव का शुभारंभ साइकिल चलाकर किया.
इसे भी पढ़ें- रांची में बनेगा हाईटेक तालीमी मिशन स्कूल और मदरसा, सीएम हेमंत सोरेन ने रखी आधारशिला
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित भारत अमृत वर्षा कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह कार्यक्रम आजादी में शहीद हुए वीर सपूतों के नाम है. आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और आज के दिन इस तरह के कार्यक्रम करना आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के नाम है. उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए नमन किया और कहा कि आज के दिन ही उन्होंने दांडी यात्रा की शुरुआत की थी.
इस दौरान उन्होंने साइकिल चलाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया. यह साइकिल रैली शुरू होने के बाद प्रेमचंद चौक रांची कॉलेज मान्या पैलेस, टीआरआई, गवर्नर चौक होते हुए ऑड्रे हाउस पहुंची. इस रैली में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एनएसएस, एनवाईके के लगभग 500 युवा और युवतियों ने भाग लिया.
भारत अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 से शुरू हुई है, यह कार्यक्रम अगले 75 सप्ताह तक चलेगा. इस दिन महात्मा गांधी के ऐतिहासिक दांडी यात्रा की 91 वर्ष पूरे हो रहे हैं. महात्मा गांधी के नेतृत्व में 1930 में 12 मार्च को ही साबरमती आश्रम से नवसारी के डांडी तक विरोध प्रदर्शन किया गया था. दांडी मार्च ब्रिटिश सरकार के नमक पर एकाधिकरण के खिलाफ अहिंसक प्रदर्शन था. दांडी मार्च 12 मार्च से 6 मार्च 1930 तक चला था.