ETV Bharat / state

रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने 4 कपड़ा कंपनियों का किया उद्घाटन, कहा- राज्य में निवेश बढ़ाना हमारी प्राथमिकता - कपड़ा कंपनी का सीएम ने किया उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन ने आज (6 दिसंबर ) रांची के ओरमांझी में कपड़ा कंपनी का उद्घाटन किया है. किशोर एक्सपोर्ट्स, द वेस्ट बैंड, श्री गणपति क्रिएशन एवं लेंसिया अप्पेरल जैसी कंपनी के उद्घाटन के बाद 2 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया.

textile company inauguration
कपड़ा कंपनी का उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 6:15 AM IST

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने आज (6 दिसंबर ) राजधानी के ओरमांझी में कपड़ा कंपनी का उद्घाटन किया है. किशोर एक्सपोर्ट्स, द वेस्ट बैंड, श्री गणपति क्रिएशन एवं वैलेंसिया अप्पेरल के औद्योगिक इकाइयों के उद्घाटन के मौके पर सीएम हेमंत ने चंदवे-कुल्ही पथ का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया.

ये भी पढ़ें- बोकारो में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट का शिलान्यास, सीएम ने की स्थानीय लोगों को नौकरी देने की अपील

दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहा ये साल

उद्घाटन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित भी किया, उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ साल पूरे देश-दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, उद्योग जगत में अभी भी कुछ चिंताएं व्याप्त हैं. देश-दुनिया सहित हमारे राज्य में भी गतिविधियां थम सी गई हैं. उन्होंने कहा कि उन राज्यों में समस्या अधिक रही जहां संसाधन सीमित है. संक्रमण काल में जब लोग अपने-अपने घरों पर बंद थे. तब राज्य सरकार लगातार चिंतन और मंथन में लगी थी. लॉकडाउन रूपी बादल जैसे छटने लगे वैसे ही हमारी सरकार ने गतिविधियों में तेजी लाने का निरंतर प्रयास किया.

उद्घाटन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज यहां एक मंच से दो हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. यह संक्रमण काल में की गई तैयारियों का उदाहरण है. राज्य सरकार की यह प्राथमिकता रही थी कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म हो, अधिक से अधिक लोगों को कैसे रोजगार से जोड़ा जाए, इस संबंध में एक बेहतर रूपरेखा बननी चाहिए जिससे लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके. राज्य में टेक्सटाइल पॉलिसी सहित अन्य रोजगारपरक गतिविधियों के दायरे को बढ़ाया जा रहा है.

देखें वीडियो

हुनरमंद युवा को सम्मान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में हुनरमंद युवक-युवतियों की कोई कमी नहीं है. उचित प्लेटफार्म नही मिलने के कारण यहां के युवक-युवतियां रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर भटकते थे. हमारी सरकार की सोच है कि राज्य के युवाओं के हुनर का उपयोग कर उन्हें रोजगार से जोड़ें तथा उनके हुनर को सम्मान दें.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की पॉलिसी है कि झारखंड में कार्यरत विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं में 75% मानव बल राज्य के हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग से जुड़े गतिविधियों को जीवित करने का कार्य किया जा रहा है. लोगों के सहयोग और राज्य सरकार के पॉलिसी के तहत अधिक से अधिक निवेश झारखंड में हो यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है. राज्य सरकार निरंतर बेहतर कार्य योजना के साथ आगे बढ़ने का काम कर रही है.

2 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र

चार टेक्सटाइल कंपनियों के उद्घाटन के साथ-साथ टेक्सटाइल क्षेत्र में काम करने वाले 2,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. रोजगार पाने वालों में 95% लोग झारखंड के हैं, जिसमें 80% महिलाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा कि घर परिवार में महिलाएं मजबूत होंगी तभी आने वाली पीढ़ी भी सशक्त हो सकेगी. राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतर कार्य योजना के साथ आगे बढ़ रही है. आने वाले दिनों में इन कार्य योजनाओं का रिजल्ट हम सभी के बीच अवश्य दिखेगा.

10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

कार्यक्रम के दौरान उद्योग सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने बताया कि सीएम के निर्देश पर वैसे उद्योगों को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है जिनसे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि बेहतर टेक्सटाइल पॉलिसी के तहत आने वाले 6 महीनों में टेक्सटाइल क्षेत्र में काम करने वाले 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने आज (6 दिसंबर ) राजधानी के ओरमांझी में कपड़ा कंपनी का उद्घाटन किया है. किशोर एक्सपोर्ट्स, द वेस्ट बैंड, श्री गणपति क्रिएशन एवं वैलेंसिया अप्पेरल के औद्योगिक इकाइयों के उद्घाटन के मौके पर सीएम हेमंत ने चंदवे-कुल्ही पथ का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया.

ये भी पढ़ें- बोकारो में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट का शिलान्यास, सीएम ने की स्थानीय लोगों को नौकरी देने की अपील

दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहा ये साल

उद्घाटन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित भी किया, उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ साल पूरे देश-दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, उद्योग जगत में अभी भी कुछ चिंताएं व्याप्त हैं. देश-दुनिया सहित हमारे राज्य में भी गतिविधियां थम सी गई हैं. उन्होंने कहा कि उन राज्यों में समस्या अधिक रही जहां संसाधन सीमित है. संक्रमण काल में जब लोग अपने-अपने घरों पर बंद थे. तब राज्य सरकार लगातार चिंतन और मंथन में लगी थी. लॉकडाउन रूपी बादल जैसे छटने लगे वैसे ही हमारी सरकार ने गतिविधियों में तेजी लाने का निरंतर प्रयास किया.

उद्घाटन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज यहां एक मंच से दो हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. यह संक्रमण काल में की गई तैयारियों का उदाहरण है. राज्य सरकार की यह प्राथमिकता रही थी कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म हो, अधिक से अधिक लोगों को कैसे रोजगार से जोड़ा जाए, इस संबंध में एक बेहतर रूपरेखा बननी चाहिए जिससे लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके. राज्य में टेक्सटाइल पॉलिसी सहित अन्य रोजगारपरक गतिविधियों के दायरे को बढ़ाया जा रहा है.

देखें वीडियो

हुनरमंद युवा को सम्मान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में हुनरमंद युवक-युवतियों की कोई कमी नहीं है. उचित प्लेटफार्म नही मिलने के कारण यहां के युवक-युवतियां रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर भटकते थे. हमारी सरकार की सोच है कि राज्य के युवाओं के हुनर का उपयोग कर उन्हें रोजगार से जोड़ें तथा उनके हुनर को सम्मान दें.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की पॉलिसी है कि झारखंड में कार्यरत विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं में 75% मानव बल राज्य के हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग से जुड़े गतिविधियों को जीवित करने का कार्य किया जा रहा है. लोगों के सहयोग और राज्य सरकार के पॉलिसी के तहत अधिक से अधिक निवेश झारखंड में हो यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है. राज्य सरकार निरंतर बेहतर कार्य योजना के साथ आगे बढ़ने का काम कर रही है.

2 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र

चार टेक्सटाइल कंपनियों के उद्घाटन के साथ-साथ टेक्सटाइल क्षेत्र में काम करने वाले 2,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. रोजगार पाने वालों में 95% लोग झारखंड के हैं, जिसमें 80% महिलाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा कि घर परिवार में महिलाएं मजबूत होंगी तभी आने वाली पीढ़ी भी सशक्त हो सकेगी. राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतर कार्य योजना के साथ आगे बढ़ रही है. आने वाले दिनों में इन कार्य योजनाओं का रिजल्ट हम सभी के बीच अवश्य दिखेगा.

10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

कार्यक्रम के दौरान उद्योग सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने बताया कि सीएम के निर्देश पर वैसे उद्योगों को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है जिनसे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि बेहतर टेक्सटाइल पॉलिसी के तहत आने वाले 6 महीनों में टेक्सटाइल क्षेत्र में काम करने वाले 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.