रांची: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को रांची के गुरु नानक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पंजाबी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव ने गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की सेवा को सबसे अधिक महत्व दिया है, साथ ही हमेशा नारी शक्ति का सम्मान करने की बात कही है.
गरीबों के प्रति कर्तव्य भाव
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज के संदेशों को आत्मसात करके ही हम प्रगति कर सकते हैं. गरीबों के प्रति कर्तव्य भाव को गुरु नानक देव जी ने जीवन में जरूरी बताया है. उनके वचन सामाजिक समरसता के प्रति हम सभी को प्रतिबद्ध करते हैं.
ये भी पढ़ें-250 साल पहले अमरावती से आया था परिवार, 91 साल से बनारस में मना रहे गणपति महोत्सव
निकाली जाएगी शोभायात्रा
वहीं, मौके पर मौजूद रांची अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेट्ठी ने कहा कि सोमवार को गुरु नानक साहब के 550वें साल के उपलक्ष पर रांची में शोभायात्रा पहुंचेगी. रांची के गुरु नानक स्कूल में स्वागत करने के बाद मंगलवार को सुबह गुमला होते हुए यह शोभायात्रा ओडिशा के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं, उन्होंने 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पूरे राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों के साथ लंगर खाए और गुरुद्वारा परिसर का भ्रमण भी किया.