ETV Bharat / state

रांची में जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, एक दर्जन लोग घायल - लालपुर थाना प्रभारी

रांची में जमीन पर कब्जा (Land dispute in Ranchi) को लेकर दो गुटों में जमकर हड़प हुई है. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. वहीं, तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

रांची में जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प
रांची में जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 8:39 PM IST

रांचीः लालपुर इलाके में स्थित एक कीमती जमीन पर कब्जे को लेकर गुरुवार को दो गुटों में जमकर हिंसक झड़प हुई. सैकड़ों की संख्या में परंपरागत हथियारों से लैस भीड़ ने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान जमीन की घेराबंदी को तोड़ दिया गया. इसके साथ ही जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसमें एक पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःविवादित जमीन का डेटा बना रही रांची पुलिस, पर्दे के पीछे काम करने वाले माफिया और सफेदपोश भी राडार पर

हिंसक झड़प के पीछे मुख्य वजह शहर के बीचों-बीच स्थित करोड़ों की जमीन है. लालपुर थाना क्षेत्र के करम टोली चौक के पास चंदन मुंडा की दो एकड़ जमीन है, जिसपर झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद चंदन का कब्जा हुआ था. कब्जा मिलने के बाद चंदन मुंडा ने पूरे जमीन की घेराबंदी की. लेकिन जमीन पर भू माफियाओं की भी नजर थी. भू माफिया लगातार जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन भू माफिया इसमें सफल नहीं हो पा रहा था. जमीन मालिक चंदन मुंडा ने बताया कि करम टोली के रहने वाले संजू मुंडा, संजू हेम्ब्रम, बबलू मुंडा, प्रेम शाही मुंडा और अजय तिर्की एक साजिश के तहत उनकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं. गुरुवार को अजय तिर्की 200 से अधिक संख्या में नकाबपोश लोगो को अपने साथ लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे, जिसमें ज्यादा संख्या महिलाओं की थी. जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों ने पहले पत्थरबाजी शुरू की और जमीन की घेराबंदी को तोड़ दिया. इस दौरान भीड़ की ओर से जमकर उपद्रव मचाया गया.

देखें पूरी खबर

घटना की सूचना मिलने के बाद लालपुर थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और तोड़फोड़ कर रहे लोगों को खदेड़ा. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्च भी करना पड़ा. इसके साथ ही पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Land dispute in Ranch
पत्थरबाजी में घायल महिला

जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों की ओर से पत्थरबाजी की गई, जिसमें चंदन मुंडा के पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा हैं. लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ दिया. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिली है. शिकायत में जिन लोगों का नाम है, उनपर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

रांची में जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प

रांचीः लालपुर इलाके में स्थित एक कीमती जमीन पर कब्जे को लेकर गुरुवार को दो गुटों में जमकर हिंसक झड़प हुई. सैकड़ों की संख्या में परंपरागत हथियारों से लैस भीड़ ने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान जमीन की घेराबंदी को तोड़ दिया गया. इसके साथ ही जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसमें एक पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःविवादित जमीन का डेटा बना रही रांची पुलिस, पर्दे के पीछे काम करने वाले माफिया और सफेदपोश भी राडार पर

हिंसक झड़प के पीछे मुख्य वजह शहर के बीचों-बीच स्थित करोड़ों की जमीन है. लालपुर थाना क्षेत्र के करम टोली चौक के पास चंदन मुंडा की दो एकड़ जमीन है, जिसपर झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद चंदन का कब्जा हुआ था. कब्जा मिलने के बाद चंदन मुंडा ने पूरे जमीन की घेराबंदी की. लेकिन जमीन पर भू माफियाओं की भी नजर थी. भू माफिया लगातार जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन भू माफिया इसमें सफल नहीं हो पा रहा था. जमीन मालिक चंदन मुंडा ने बताया कि करम टोली के रहने वाले संजू मुंडा, संजू हेम्ब्रम, बबलू मुंडा, प्रेम शाही मुंडा और अजय तिर्की एक साजिश के तहत उनकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं. गुरुवार को अजय तिर्की 200 से अधिक संख्या में नकाबपोश लोगो को अपने साथ लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे, जिसमें ज्यादा संख्या महिलाओं की थी. जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों ने पहले पत्थरबाजी शुरू की और जमीन की घेराबंदी को तोड़ दिया. इस दौरान भीड़ की ओर से जमकर उपद्रव मचाया गया.

देखें पूरी खबर

घटना की सूचना मिलने के बाद लालपुर थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और तोड़फोड़ कर रहे लोगों को खदेड़ा. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्च भी करना पड़ा. इसके साथ ही पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Land dispute in Ranch
पत्थरबाजी में घायल महिला

जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों की ओर से पत्थरबाजी की गई, जिसमें चंदन मुंडा के पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा हैं. लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ दिया. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिली है. शिकायत में जिन लोगों का नाम है, उनपर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

रांची में जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प
Last Updated : Feb 17, 2022, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.