ETV Bharat / state

Clash in Ranchi: रांची के विद्यानगर में बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 2:15 PM IST

रांची में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 10 लोग घायल हैं. मारपीट के इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

clash-in-two-groups-in-ranchi
रांची में दो गुटों में झड़प
देखें वीडियो

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर में होली के दौरान अश्लील गाना बजाने और शराब पीने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसे मौका मिला उसने लाठी डंडे से एक दूसरे के ऊपर जमकर प्रहार किया. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर का ही है, इसकी पुष्टि थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने की है.

ये भी पढ़ें- Clashes in Two Groups in Dhanbad: धनबाद बाजार में भिड़े दो गुट, फायरिंग और बमबाजी से लोगों में दहशत

क्या है मामला: वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे को मारने के लिए उतारू है. लाठी, डंडे, पत्थर जिसके हाथ में जो आ रहा है उसी से एक दूसरे पर लोग प्रहार कर रहे हैं. मारपीट में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. हालांकि कुछ महिलाएं जरूर मामले को शांत करवाने की कोशिश कर रही हैं. सुखदेव नगर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि शराब पीने और गाना बजाने को लेकर विद्यानगर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है, घटना होली के दिन की ही है. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है वह विद्यानगर के मारपीट का ही है. मामले में पुलिस के पास भी आवेदन आया है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

कौन कौन है दो पक्ष: सुखदेवनगर नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार विद्या नगर के रहने वाले धीरज कुमार और गोविंद के बीच मारपीट शुरू हुई, देखते ही देखते इस मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग आमने सामने आ गए. धीरज और गोविंद दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला किया, मारपीट के लिए लाठी, डंडे और पत्थर दोनों का ही प्रयोग किया गया. मारपीट के बीच में किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा डायल हंड्रेड में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों पक्ष पुलिस को आता देख मौके से भाग खड़े हुए. हालांकि दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सुखदेव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. मारपीट के दौरान सड़क पर खड़े कई दोपहिया वाहनों को भी तोड़ डाला गया.

क्या कर रही पुलिस: सुखदेव नगर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि दोनों ही पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आवेदन थाने में दिया गया है. दोनों ही पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया जांच के दौरान यह मामला सामने आया है कि पूरी लड़ाई शराब पीने और अश्लील गाना बजाने को लेकर हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर में होली के दौरान अश्लील गाना बजाने और शराब पीने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसे मौका मिला उसने लाठी डंडे से एक दूसरे के ऊपर जमकर प्रहार किया. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर का ही है, इसकी पुष्टि थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने की है.

ये भी पढ़ें- Clashes in Two Groups in Dhanbad: धनबाद बाजार में भिड़े दो गुट, फायरिंग और बमबाजी से लोगों में दहशत

क्या है मामला: वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे को मारने के लिए उतारू है. लाठी, डंडे, पत्थर जिसके हाथ में जो आ रहा है उसी से एक दूसरे पर लोग प्रहार कर रहे हैं. मारपीट में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. हालांकि कुछ महिलाएं जरूर मामले को शांत करवाने की कोशिश कर रही हैं. सुखदेव नगर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि शराब पीने और गाना बजाने को लेकर विद्यानगर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है, घटना होली के दिन की ही है. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है वह विद्यानगर के मारपीट का ही है. मामले में पुलिस के पास भी आवेदन आया है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

कौन कौन है दो पक्ष: सुखदेवनगर नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार विद्या नगर के रहने वाले धीरज कुमार और गोविंद के बीच मारपीट शुरू हुई, देखते ही देखते इस मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग आमने सामने आ गए. धीरज और गोविंद दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला किया, मारपीट के लिए लाठी, डंडे और पत्थर दोनों का ही प्रयोग किया गया. मारपीट के बीच में किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा डायल हंड्रेड में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों पक्ष पुलिस को आता देख मौके से भाग खड़े हुए. हालांकि दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सुखदेव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. मारपीट के दौरान सड़क पर खड़े कई दोपहिया वाहनों को भी तोड़ डाला गया.

क्या कर रही पुलिस: सुखदेव नगर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि दोनों ही पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आवेदन थाने में दिया गया है. दोनों ही पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया जांच के दौरान यह मामला सामने आया है कि पूरी लड़ाई शराब पीने और अश्लील गाना बजाने को लेकर हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 9, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.