रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास सड़क निर्माण को लेकर हंगामा हुआ. यहां बन रही सड़क को लेकर ग्रामीण और आर्मी के बीच नोकझोंक देखने को मिली. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों का हंगामा शांत कराया.
इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर यात्री की लापरवाही की वजह से हुई दुर्घटना, मॉक ड्रिल के दौरान टायर किलिंग मशीन में फंसा वाहन
रांची में सेना और ग्रामीणों में नोंकझोंक को लेकर बताया जा रहा है कि विधायक फंड से रांची एयरपोर्ट के हेथू गांव के रास्ते को बनाया जा रहा है. रविवार को सड़क निर्माण के लिए जैसे ही मजदूर पहुंचे तो वहां पर बने आर्मी कैंप के जवानों ने रोड बनाने से मना कर दिया और उन्होंने मजदूरों को काम करने से रोक दिया. इसी को लेकर यहां हंगामा शुरू हो गया.
आर्मी के लोगों का कहना है कि गांव जाने वाली मुख्य रास्ते की जमीन सेना की है. ऐसे में आर्मी की अनुमति के बगैर यहां पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा. जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि गांव जाने वाली एकमात्र मुख्य मार्ग के बगल में आर्मी कैंप है, उसके ठीक पीछे बड़ी आबादी वाली गांव बसी है. ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग की रिपेयरिंग बहुत जरूरी है. लोगों को प्रवेश करने में काफी दिक्कत होती है कई बार लोगों के साथ दुर्घटनाएं हुई हैं.
आर्मी के जवानों का कहना है कि जब तक सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति नहीं मिलती तब तक निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा. इसको लेकर स्थानीय लोगों और सेना के बीच काफी देर तक गर्मागरम बहस होती रही. इस हंगामे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार सहित कई पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर फिलहाल शांत कराया गया है.