रांची: भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में राज्यसभा चुनाव की तिथि की घोषणा बृहस्पतिवार को की थी, जिसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने झारखंड में राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों में से पहली प्राथमिकता वाली सीट पर अपना दावा ठोकने में कोई देरी नहीं की थी. आज बारी महागठबंधन के दूसरे सबसे बड़े घटक झारखंड कांग्रेस की थी. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों में से पहली कंफर्म जीत मानी जाने वाली पहली प्राथमिकता की सीट पर कांग्रेस का हक बनता है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में झामुमोः एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का है- सुप्रियो
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2020 के राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन का साथ दिया था ऐसे में इस बार पहली सीट पर कांग्रेस का दावा बनता है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि झामुमो का कौन नेता क्या बयान देता है उससे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. उदयपुर चिंतन शिविर के बाद महागठंबधन के बड़े नेता राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठेंगे जिसमें शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,आलमगीर आलम और राजद के वरिष्ठ नेता होंगे. कांग्रेस के नेता ने कहा कि उस बैठक में ही कांग्रेस अपना दावा करेगी और फिर जो फैसला होगा वही फाइनल होगा.
दो राज्यसभा सांसद का कार्यकाल पूरा होने से खाली हो रही हैं सीटें: झारखंड में भाजपा के दो राज्यसभा सांसद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार के कार्यकाल पूरा होने से राज्यसभा की 2 सीटें खाली हो रही है, जिसके लिए अगले महीने चुनाव होना तय हुआ है. विधानसभा में विधायकों की दलीय अंकगणित में राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों में से 01 पर महा गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है, जबकि दूसरे सीट के लिए सत्ताधारी गठबंधन के पास पर्याप्त मत नहीं है, तो प्रतिपक्षी दल भाजपा के पास भी अकेले अपने दम पर एक उम्मीदवार को जीता पाने की क्षमता नहीं है, ऐसे में कांग्रेस की इच्छा पहले कंफर्म सीट के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार और चुनावी कौशल से दूसरी सीट के लिए इस बार झामुमो का उम्मीदवार चाहती है, जबकि झामुमो राज्य के सबसे बड़े दल और अपने दम पर एक राज्यसभा उम्मीदवार को जीता पाने का दावा करता है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर होंगे चुनाव, भारत निर्वाचन आयोग ने 10 जून को तिथि की निर्धारित
जेएमएम का दावा: बृहस्पतिवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से देश भर में 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को मतदान की तिथि की घोषणा की गई है. राज्यसभा चुनाव की घोषणा के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य और सोरेन परिवार के बेहद करीबी सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा था कि दो सीट में से एक राज्यसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के हैं और उस पर झामुमो अपना दावा भी करता है और एक सीट लेगा भी. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा था कि दूसरी सीट कैसे UPA के फोल्डर में आये इसके लिए हम सब आपस में बैठकर योजना बनायेंगे. सुप्रियो ने कल कहा था कि चुनाव पूर्व डिक्शन में तय हुआ था कि राज्यसभा की 03 टर्म में एक एक सीट झामुमो की होगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने साफ शब्दों में कहा था कि महागठबंधन के दलों के साथ चुनावी समझौता होने समय ही आपसी चर्चा में यह स्पष्ट हो गया था कि राज्यसभा की होने वाली जो 03 टर्म का चुनाव होगा उसमें एक-एक सीट झामुमो की होगी.