रांची: पुराने लंबित मामलों का निष्पादन करने के लिए स्पेशल 40 टीम का गठन किया गया है. रविवार को सिटी एसपी सौरभ ने इस टीम के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने उनके कार्यों की समीक्षा की.
इसे भी पढे़ं: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड से सटी सीमाएं होंगी सील, नक्सलियों पर रहेगी पैनी नजर
50 से अधिक लंबित मामलों का होगा निष्पादन
समीक्षा के दौरान पाया गया कि इसी महीने के अंत तक स्पेशल 40 की टीम 50 लंबित मामलों का निष्पाद करेगी. हालांकि टीम कुछ मामलों का टीम निष्पादन कर चुकी है. वहीं कुछ मामले निष्पादन के करीब है. बैठक में टीम के सदस्यों ने कार्यों में आ रही परेशानी से भी सिटी एसपी को अवगत कराया. सिटी एसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारों को निर्देश दिया है, कि वे टीम के सदस्यों को पूरा सहयोग करें, ताकि पुराने लंबित मामलों का निष्पादन किया जा सके. सिटी एसपी ने बताया कि स्पेशल 40 की टीम को 2015 से पूर्व के लंबित मामलों का निष्पादन करने का टास्क दिया गया है. इसमें हर थाने से सब इंस्पेक्टर और डीएसपी को शामिल किया गया है. इस टीम को विधि व्यवस्था से भी अलग रखा गया है. टीम सिर्फ अनुसंधान का कार्य कर रही है, ताकि लंबित मामले का निष्पादन हो सके.
तीन महीने में टास्क होगा पूरा
सिटी एसपी ने बताया कि आने वाले तीन महीने के भीतर 2015 से पूर्व के सभी लंबित मामलों का निष्पादन कर लिया जाएगा, एक महीने के भीतर टीम 50 मामलों का निष्पादन के करीब पहुंच चुकी है, कुछ मामलों में यह पता चल गया है, कि केस का निष्पादन कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा है कि टास्क पूरा होने के बाद स्पेशल 40 की टीम को 2015 के बाद के मामलों का भी निष्पादन करने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी.