रांची: शहर के थाने अपग्रेड होने के बाद इंस्पेक्टर ऑफिस का काम थानेदार भूल गए थे. चूंकि थानेदार ही सर्किल के इंस्पेक्टर भी बनाए गए हैं. ऐसे में थानों के कामकाज तो चल रहे, लेकिन इंस्पेक्टर कार्यालय के कई कामकाज अधूरे हैं. मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी सौरभ ने मंगलवार की शाम एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई और सभी इंस्पेक्टर को यह हिदायत दी कि वे अपने कामों का जल्द से जल्द निपटारा करें.
सिटी एसपी ने उन्हें थानों के कामकाज के अलावा इंस्पेक्टर कार्यालय के कामकाज अपडेट रखने की हिदायत दी. इसके अलावा साइबर फ्रॉड के मामलों में गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया. इंस्पेक्टरों को निर्देश देते हुए सिटी एसपी ने कहा कि सभी साइबर सेल के साथ जुड़कर साइबर फ्रॉड के हर मामलों का अनुसंधान करेंगे और हर तरह की तकनीकी सलाह लेते हुए साइबर फ्रॉड को पकड़ेंगे. इस बैठक में शहरी क्षेत्र के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा मौजूद रहीं.
सीसीटीएनएस को लेकर भी हुई पूछताछ
गौरतलब है कि सभी थानों में सीसीटीएनएस के तहत अपराधियों की कुंडली तैयार की जा रही है. यह जिम्मेवारी भी थाने के इंस्पेक्टर के पास है. इस मामले में कितना काम हुआ है इसके भी समीक्षा सिटी एसपी ने की, साथ ही सभी थानेदारों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वह सीसीटीएनएस के काम को लगातार पूरा करें ताकि अपराधियों का रिकॉर्ड पूरी तरह से तैयार हो सके.
इसे भी पढे़ं:- शिक्षा मंत्री ने बोकारो में विद्यालय भवन का किया शिलान्यास, कहा- हेमंत सरकार ने पकड़ ली रफ्तार
विभागीय करवाई जल्द पूरा करे
समीक्षा बैठक के दौरान सिटी एसपी सौरभ ने सभी इंस्पेक्टरस को यह भी हिदायत दी कि उनके पास जो भी विभागीय कार्रवाई के मामले हैं, उसका निपटारा वह जल्द से करें, क्योंकि कई लोगों के प्रमोशन का समय है और प्रमोशन उस विभागीय कार्रवाई पर निर्भर करता है, अतः इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए.