रांची: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड ने आईसीएससी 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. देश के तमाम सीआईएसई स्कूलों के साथ-साथ झारखंड के स्कूलों को भी निर्देश जारी किया गया है. सूचना में कहा गया है कि दोनों ही बोर्ड के बचे पेपर की परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी, तमाम स्कूल इसे लेकर तैयार रहें.
वेबसाइट पर सभी जानकारी उपलब्ध
वेबसाइट में जारी किए गए सूचना के मुताबिक परीक्षा की डेट से एक सप्ताह पहले संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को सूचना दे दी जाएगी. इसके अलावे सीआईएसई बोर्ड के वेबसाइट पर भी तमाम तरह की परीक्षा से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई जाएगी. लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए सरकार के निर्देश के तहत ही परीक्षा आयोजित होगी. लगातार 6 से 8 दिनों में ही परीक्षाओं को पूरा कर लिया जाएगा. शनिवार और रविवार को भी यह परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर निर्णय ले लिया गया है. बचे हुए पेपर की परीक्षाओं को पूरा करने के लिए शनिवार और रविवार को भी परीक्षा लेना आवश्यक है. इसके लिए परीक्षार्थी तैयार रहें.
पढ़ें-झारखंड के 945 छात्रों की घर वापसी, हटिया पहुंची कोटा से चली स्पेशल ट्रेन
लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं रद्द
कोरोना महामारी के कारण लगाया गए लॉकडाउन के दौरान बीच में ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रोक दी गई थी. ऐसे में 10वीं के 6 और 12वीं के 8 विषयों की परीक्षा नहीं हो सकी है. 10वीं और 12वीं के लगभग 14 पेपर की परीक्षाएं अभी भी होना बाकी है. 10वीं में 6 और 12वीं में 8 पेपर की परीक्षा ली जाएगी.
आठ दिन बाद रिजल्ट
आईसीएसई ने यह भी कहा है कि परीक्षाएं आयोजित होने के 8 दिन बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. सबसे अहम बात यह है कि बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन लेने का भी निर्देश दे दिया गया है और एडमिशन लेने के बाद ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थी पढ़ाई शुरू करें इसे लेकर स्पष्ट आदेश जारी किया गया है.