रांची: रातु थाना के हाजत में बंद चोरी के आरोपी नेसार खान की मौत की जांच सीआईडी करेगी. सीआईडी थाने में दर्ज कांड को टेकओवर कर नए सिरे से खुदकुशी के मामले की जांच करेगी. 23 अगस्त को रातु थाना के हाजत में नेसार ने कंबल फाड़ कर फांसी लगा ली थी.
परिजनों ने की थी जांच की मांग
रातु पुलिस के अनुसार चोरी के एक मामले में नामजद आरोपी बनाए जाने के बाद नेसार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था, जहां हाजत में उसने खुदकुशी कर ली थी. वहीं, परिजनों का आरोप था कि खुदकुशी के दिन से चार दिन पहले नेसार को थाना लाया गया था. परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया था.
इसे भी पढ़ें:- 29 अगस्त से दौड़ेगी हटिया सांकी पैसेंजर और रांची टाटानगर एक्सप्रेस, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
सीआईडी ने पहले ही दिन से शुरु की थी समानांतर जांच
सीआईडी रांची टीम ने मामला सामने आने के बाद पहले ही दिन रातु थाना जाकर मामले की जांच की थी. घटना से संबंधित तथ्यों की जानकारी जुटाने के बाद सीआईडी अब पूरे मामले को टेकओवर कर जांच करेगी. वहीं, रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के जरिए पूरे घटनाक्रम की जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी दी है.