रांची: सहकारिता बैंक घोटाले की सीआईडी की जांच में यह बात सामने आयी है कि बैंक में ड्यूटी आवर के पहले संदीप सेन बैंक के मुख्य शाखा पहुंचे थे. सुबह तकरीबन साढे आठ बजे ही बैंक में अपने कंप्यूटर सिस्टम से बैठकर पर लोन की राशि व्यवसायी संजय कुमार डालमिया के खाते में ट्रांसफर की थी. इससे जुड़े सीसीटीवी रिकॉडिंग और अन्य साक्ष्य भी सीआईडी ने बरामद कर लिया है. इस मामले में सीआईडी ने पूर्व में सरायकेला-खरसांवा शाखा के मैनेजर सुनील कुमार सत्पथी समेत अन्य को गिरफ्तार भी किया है. व्यवसायी संजय कुमार डालमिया को भी सीआईडी ने आसनसोल के हीरापुर इलाके से गिरफ्तार किया था.
36 करोड़ से अधिक का लोन घोटाला
सीआईडी के द्वारा 36 करोड़ से अधिक के लोन घोटाले की जांच की जा रही है. सीआईडी ने 32 करोड़ और 4.14 करोड़ के घोटाले से जुड़े दो अलग अलग मामलों में जांच शुरू की थी. दोनों ही मामलों में सीआईडी पूर्व में भी चार्जशीट कर चुकी है. अब सीआईडी इन मामलों में पूरक व अंतिम चार्जशीट दायर करेगी. दोनों ही मामलों में सीआईडी ने काफी तेजी से अनुसंधान किया.