रांची: जेल में बंद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज वैसे मामले जो पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में दर्ज हुए थे, उसकी जानकारी सीआईडी के जरिए जुटाई जा रही है. सीआईडी मुख्यालय ने झारखंड के सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर साल 2015 -19 के बीच योगेंद्र साव पर जिलों में दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी मांगी है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1330, राज्य में मंगलवार को कोरोना से 8वीं मौत
जेल में है योगेंद्र
योगेंद्र साहब फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है. सुप्रीम कोर्ट के जरिए एक मामले में उनकी सजा बरकरार रखी गई थी. जानकारी यह भी मिली है कि साल 2015 के बाद योगेंद्र साव पर जितने भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उनकी नए सिरे से जांच करवाई जा सकती है, संभव है कि इन सारे कांडों की समीक्षा सीआईडी में की जा समीक्षा के बाद संबंधित कांडों में नए बिंदुओं पर अनुसंधान का आदेश भी जारी हो सकता है.