रांची: झारखंड के धनबाद के बैंक मोड़ में हुए इनकाउंटर की जांच सीआईडी (CID investigation of Dhanbad encounter) के द्वारा की जाएगी. धनबाद के मुथूट फिनकॉर्प गोल्ड लोन कंपनी में लूटकांड के लिए आए अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को धनबाद पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया था.
ये भी पढ़ें- Dhanbad Police Encounter: फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़, एक अपराधी ढेर, दो गिरफ्तार
जल्द सीआईडी करेगी केस को टेकओवर: झारखंड पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत पुलिस की गोली से हुई है. ऐसे में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देशानुसार केस को सीआईडी टेकओवर करेगी. वर्तमान में इस मामले में धनबाद की बैंक मोड़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
क्या है मामला: दरअसल इसी महीने छह सितबंर को धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित मुथूट फाइनेंस बैंक को लूटने के लिए पांच अपराधी आये थे. अपराधियों के फाइनेंस कंपनी में होने की जानकारी मिली तो बैंकमोड़ थानेदार पीके सिंह दो पुलिसकर्मियों के साथ पैदल ही भागे भागे मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद अपराधियों ने फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक अपराधी शुभम को गोली मारी थी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
धनबाद एसपी को भेजनी है रिपोर्ट: पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, पूरे मामले में धनबाद एसपी को रिपोर्ट भेजनी है. उस रिपोर्ट के साथ ही मामले में सीआईडी जांच की अनुंशसा की जाएगी. जिसके आधार पर केस सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.