रांचीः राजधानी के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को पूछताछ के लिए सीआईडी की टीम ने रिमांड पर लिया है. बुधवार को पूरे दिन सीआईडी मुख्यालय में एडीजी अनिल पालटा ने खुद अमन साहू से पूछताछ की.
दिन भर हुई पूछताछ
सीआईडी की टीम ने हजारीबाग के बड़कागांव थाने की हाजत से फरार होने के मामले में अमन साव को रिमांड पर लिया है. बुधवार को सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने पूरे दिन अमन साव से पूछताछ की. गुरुवार को भी इस मामले में अमन साव से पूछताछ होगी. गौरतलब है कि रामगढ़ जेल से छूटने के बाद अमन साव को उरीमारी पुलिस ने विस्थापित नेता गहन टुडू के हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद अमन साव को बड़कागांव पुलिस को सौंप दिया गया था, लेकिन हाजत से अमन फरार हो गया था.
अफसरों की भूमिका पर है संदेह
बड़कागांव थाना के हाजत से फरारी के मामले में हजारीबाग के कई पुलिस अफसरों की भूमिका पर संदेह है. सीआईडी ने बड़कागांव थाने से फरारी के मामले में तात्कालिन डीएसपी अनिल कुमार सिंह और तात्कालिन थानेदार (अब बर्खास्त) मुकेश यादव का भी बयान लिया था. सीआईडी ने थाने के चौकीदार का भी बयान इस मामले में लिया है. सीआईडी की जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि अमन साव के थाने से फरार होने के बाद इस मामले में जो एफआईआर दर्ज हुआ, वह पूरी तरह गलत तथ्यों पर आधारित है.
और पढ़ें- रांची में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, परिजनों का आरोप जहर दे कर मार डाला
सीआईडी ने केस किया था टेकओवर
पुलिस अफसरों की ओर से पैसे लेकर अमन साव को भगाने की बात सामने आने के बाद सीआइडी ने पूरे मामले को टेकओवर किया था. अमन साव के फरारी के मामले में एक ऑडियो की भूमिका काफी अहम है. तत्कालीन थानेदार मुकेश कुमार ने कुछ वरीय अधिकारियों से बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड किया था. डीएसपी से हुई एक बातचीत में अहम जानकारियां हैं, इस ऑडियो को सीआईडी से शेयर भी किया गया है. जानकारी के अनुसार अमन साव से पूछताछ के दौरान उस ऑडियो क्लिप को भी उसे सुनाया गया और उसके बारे में उससे गहराई से पूछताछ की गई.