रांचीः राजधानी से सटे नगड़ी थाना के डोरिया टोली स्थित विधायक चमरा लिंडा के निजी आवास पर विधायक से मिलकर जमाकर्ताओं ने रुपये वापस दिलाने की मांग की है. इस दौरान विधायक चमरा लिंडा ने आश्वासन दिलाया कि गरीब लोगों के पैसे का कंपनी को भुगतान करना होगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में माओवादी संगठन का नेतृत्व कई बाहरी नेताओं के पास, बिहार के नक्सलियों का है दबदबा
पीड़ितों ने विधायक से कहा 30 लाख लोगों को पैसा
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि चिटफंड कंपनी एपी लाइन ग्रुप ऑफ कंपनी, टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड, विकास मैचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड सहित जियो साइन माइनस टू मेंटल लिमिटेड, नेक्सिल फार्मा सिटीकल स्पेशलिस्ट लिमिटेड, मिलानी टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड, बैंसी केमिकल लिमिटेड, जैक पॉलीमर्स लिमिटेड, पेट्रोन मिनिरल एंड मेटल लिमिटेड की ओर से झारखंड, ओडीशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों के लगभग 30 लाख गरीब लोगों ने इन कंपनियों में पैसा जमा किया हैं. भुक्तभोगियों ने विधायक को बताया कि इन कंपनियों में लगभग मार्च 2018 से भुगतान बंद है, इसके बावजूद भोले-भाले गरीबों से पैसा ठगने का कार्य जारी है.
भुक्तभोगी करेंगे आमसभा
आम सभा में हजारों भुक्तभोगियों ने निर्णय लिया कि चिटफंड कंपनी के निदेशक को 4 फरवरी को बुलाने और आम जनता का पैसा भुगतान के संबंध नगड़ी डोरिया में आम सभा का आयोजन किया जाएगा.