ETV Bharat / state

रांची: चाइनीज लाइटों से गुलजार हुआ बाजार, लोगों को भा रहा मोबाइल एप बेस कलर चेंज लाइट - ग्राहकों को लुभा रही चाइनीज लाइट

दीपों के त्योहार दीपावली की रौनक बाजार में दिखने लगी है. बाजारों में रंग-बिरंगे चाइनीज लाइट देखने को मिल रहे हैं. वहीं, मोबाइल एप बेस कलर चेंज लाइट लोगों को काफी लुभा रहा है. वहीं, दुकानदार ने कहा कि बाजार काफी अच्छी रहने की उम्मीद है.

चाइनीज लाइटों से गुलजार हुआ बाजार
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 3:05 PM IST

रांची: दीपों के त्योहार दीपावली में रंग-बिरंगे चाइनीज लाइट से बाजार गुलजार हो गये हैं. घरों को रोशन करने के लिए कई किस्मों की चाइनीज लाइट बाजार में उपलब्ध है. बाजार में 36 रुपए से लेकर 36 हजार रुपए तक की लाइटें हैं.

देखें पूरी खबर

ग्राहक को लुभा रहे चाइनीज लाइट
इस बार दीपावली में लोगों के घरों को रोशन करने के लिए तैयार है. ऐसे में एप बेस कलर चेंज लाइट लोगों को खासा लुभा रहा है. जिसके जरिए लोग अपने मनचाहे कलर की लाइट मोबाइल एप के जरिए चेंज कर सकते हैं. वैसे तो हर साल दीपावली के बाजार में में रंग-बिरंगे चाइनीज लाइट लोगों को लुभाते रहे हैं, लेकिन इस बार दीपावली में मौसम के मिजाज ने भी चाइनीज लाइट की डिमांड बढ़ा दी है.

दुकानों में लगा लाइट का अंबार
सभी लोग अपने घर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाना चाहते हैं, ऐसे में व्यवसायियों ने भी चाइनीज लाइट से दुकानें भर रखे हैं. इस बार दीपावली में आर्टिफिशियल ग्लोबलाइट लाइट, हांटेड लाइट, झूमर, लेजर पाइप लाइट और कलर चेंजिंग लाइट लोगों को खूब लुभा रही है. इन सबसे अलग मोबाइल एप बेस कलर चेंज लाइट बाजार में नया है, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है.

ये भी देखें- ईटीवी भारत से रामचंद्र चंद्रवंशी की एक्सक्लूसिव बातचीत, कहा- जरूरी नहीं कि भाजपा में शामिल हुए विधायकों को पार्टी उम्मीदवार बनाए

काफी सस्ते दामों में उपलब्ध
सस्ती दर पर चाइनीज लाइटें उपलब्ध हैं, तो इसके साथ-साथ बच्चों को लुभाने वाले कार्टून कैरेक्टर से जुड़ी लाइट भी उपलब्ध कराए गए हैं. व्यवसायियों ने 36 रुपए से लेकर 36 हजार रुपए तक की लाइटें दुकानों में सजा रखी हैं. चेंजर चाइनीज लाइट 36 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की है, जबकि पाइप लाइट 150 रुपए से 300 रुपए तक की है.

वहीं, एप बेस कलर चेंज लाइट 200 से 500 रूपए की कीमत की उपलब्ध है. साथ ही लेजर पाइप लाइट 400 से 500 रुपए, स्टार लाइट 100 से 300 रुपए तक और आर्टिफिशियल ग्लोबलाइट 400 से 500 रुपए में बाजार में उपलब्ध हैं. साथ ही ब्लूटूथ से लैस और कलर चेंज होने वाले झूमर भी उपलब्ध कराए गए हैं.

ये भी देखें- कोडरमा में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े चोरी की 2 घटना को अंजाम

दुकानदार काफी खुश
चाइनीज लाइट विक्रेता उत्तम भारती ने बताया कि इस बार एप बेस कलर चेंज लाइट बाजार में नई आई है. जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं. उन्होंने इसके इस्तेमाल की जानकारी देते हुए कहा कि काफी कम कीमत पर यह लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार मार्केट में चाइनीज लाइट की कई किस्में उपलब्ध हैं और कम से कम कीमत पर भी चाइनीज लाइट लोगों के लिए रखे गए हैं.

उन्होंने कहा कि हर बार चाइनीज लाइट की बिक्री कम होने की आशंका जाहिर की जाती है, लेकिन दीपावली आते-आते चाइनीज लाइट की ही डिमांड सबसे ज्यादा होती है और लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे हैं. वहीं, चाइनीज लाइट की खरीदारी करने वाले बादल सिंह बताते हैं कि दीपावली में कम खर्च पर चाइनीज लाइट मिल जाती है. जिससे घर रोशन होता है.

रांची: दीपों के त्योहार दीपावली में रंग-बिरंगे चाइनीज लाइट से बाजार गुलजार हो गये हैं. घरों को रोशन करने के लिए कई किस्मों की चाइनीज लाइट बाजार में उपलब्ध है. बाजार में 36 रुपए से लेकर 36 हजार रुपए तक की लाइटें हैं.

देखें पूरी खबर

ग्राहक को लुभा रहे चाइनीज लाइट
इस बार दीपावली में लोगों के घरों को रोशन करने के लिए तैयार है. ऐसे में एप बेस कलर चेंज लाइट लोगों को खासा लुभा रहा है. जिसके जरिए लोग अपने मनचाहे कलर की लाइट मोबाइल एप के जरिए चेंज कर सकते हैं. वैसे तो हर साल दीपावली के बाजार में में रंग-बिरंगे चाइनीज लाइट लोगों को लुभाते रहे हैं, लेकिन इस बार दीपावली में मौसम के मिजाज ने भी चाइनीज लाइट की डिमांड बढ़ा दी है.

दुकानों में लगा लाइट का अंबार
सभी लोग अपने घर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाना चाहते हैं, ऐसे में व्यवसायियों ने भी चाइनीज लाइट से दुकानें भर रखे हैं. इस बार दीपावली में आर्टिफिशियल ग्लोबलाइट लाइट, हांटेड लाइट, झूमर, लेजर पाइप लाइट और कलर चेंजिंग लाइट लोगों को खूब लुभा रही है. इन सबसे अलग मोबाइल एप बेस कलर चेंज लाइट बाजार में नया है, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है.

ये भी देखें- ईटीवी भारत से रामचंद्र चंद्रवंशी की एक्सक्लूसिव बातचीत, कहा- जरूरी नहीं कि भाजपा में शामिल हुए विधायकों को पार्टी उम्मीदवार बनाए

काफी सस्ते दामों में उपलब्ध
सस्ती दर पर चाइनीज लाइटें उपलब्ध हैं, तो इसके साथ-साथ बच्चों को लुभाने वाले कार्टून कैरेक्टर से जुड़ी लाइट भी उपलब्ध कराए गए हैं. व्यवसायियों ने 36 रुपए से लेकर 36 हजार रुपए तक की लाइटें दुकानों में सजा रखी हैं. चेंजर चाइनीज लाइट 36 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की है, जबकि पाइप लाइट 150 रुपए से 300 रुपए तक की है.

वहीं, एप बेस कलर चेंज लाइट 200 से 500 रूपए की कीमत की उपलब्ध है. साथ ही लेजर पाइप लाइट 400 से 500 रुपए, स्टार लाइट 100 से 300 रुपए तक और आर्टिफिशियल ग्लोबलाइट 400 से 500 रुपए में बाजार में उपलब्ध हैं. साथ ही ब्लूटूथ से लैस और कलर चेंज होने वाले झूमर भी उपलब्ध कराए गए हैं.

ये भी देखें- कोडरमा में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े चोरी की 2 घटना को अंजाम

दुकानदार काफी खुश
चाइनीज लाइट विक्रेता उत्तम भारती ने बताया कि इस बार एप बेस कलर चेंज लाइट बाजार में नई आई है. जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं. उन्होंने इसके इस्तेमाल की जानकारी देते हुए कहा कि काफी कम कीमत पर यह लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार मार्केट में चाइनीज लाइट की कई किस्में उपलब्ध हैं और कम से कम कीमत पर भी चाइनीज लाइट लोगों के लिए रखे गए हैं.

उन्होंने कहा कि हर बार चाइनीज लाइट की बिक्री कम होने की आशंका जाहिर की जाती है, लेकिन दीपावली आते-आते चाइनीज लाइट की ही डिमांड सबसे ज्यादा होती है और लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे हैं. वहीं, चाइनीज लाइट की खरीदारी करने वाले बादल सिंह बताते हैं कि दीपावली में कम खर्च पर चाइनीज लाइट मिल जाती है. जिससे घर रोशन होता है.

Intro:रांची.दीपों के त्योहार दीपावली में रंग-बिरंगे चाइनीज लाइट से बाजार गुलजार हो गया है। घरों को रोशन करने के लिए कई किस्मों के चाइनीज लाइट बाजार में उपलब्ध है। 36 रुपये से लेकर 36 हजार रुपये तक की लाइटें इस बार दीपावली में लोगों के घरों को रोशन करने के लिए तैयार है। ऐसे में ऐप बेस कलर चेंज लाइट लोगों को खासा लुभा रहा है। जिसके जरिए लोग अपने मनचाहे कलर की लाइट मोबाइल ऐप के जरिए चेंज कर सकते हैं।




Body:वैसे तो हर वर्ष दीवाली के बाजार में में रंग-बिरंगे चाइनीज लाइट लोगों को लुभाता रहा है। लेकिन इस बार दीपावली में मौसम के मिजाज ने भी चाइनीज लाइट की डिमांड को बढ़ा दिया है। सभी लोग अपने घर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाना चाहते हैं। ऐसे में व्यवसायियों ने भी चाइनीज लाइट से दुकानें भर रखा हैं। इस बार दीवाली में आर्टिफिशियल ग्लोबलाइट लाइट, हांटेड लाइट, झूमर, लेजर पाइप लाइट और कलर चेंजिंग लाइट लोगों को खूब लुभा रही है। लेकिन इन सबसे अलग मोबाइल एप बेस कलर चेंज लाइट बाजार में नया है। जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है। वही सस्ती दर पर चाइनीज लाइटें उपलब्ध है।तो इसके साथ-साथ बच्चों को लुभाने वाले कार्टून कैरेक्टर से जुड़ी लाइट भी उपलब्ध कराए गए है।


व्यवसायियों द्वारा 36 रुपये से लेकर 36 हजार रुपये तक की लाइटें दुकानों में सजा रखी है। जो घरों को रोशन करेगा। ऐसे में चेंजर चाइनीज लाइट 36 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की है। जबकि पाइप लाइट 150 रुपये से 300 रुपये तक की है।वही ऐप बेस कलर चेंज लाइट 200 से 500 की कीमत की उपलब्ध है। साथ ही लेजर पाइप लाइट 400 से 500 रुपये,स्टार लाइट 100 से 300 रुपये तक और आर्टिफिशियल ग्लोबलाइट 400 से 500 रुपये में बाजार में उपलब्ध है। साथ ही ब्लूटूथ से लैस और कलर चेंज होने वाले झूमर भी उपलब्ध कराए गए हैं।



Conclusion:चाइनीज लाइट विक्रेता उत्तम भारती बताते हैं कि इस बार ऐप बेस कलर चेंज लाइट बाजार में नई आई है। जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं। उन्होंने इसके इस्तेमाल की जानकारी देते हुए कहा कि काफी कम कीमत पर यह लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार मार्केट में चाइनीज लाइट की कई किस्में उपलब्ध है और कम से कम कीमत पर भी चाइनीज लाइट लोगों के लिए रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि हर बार चाइनीज लाइट की बिक्री कम होने की आशंका जाहिर की जाती है। लेकिन दिवाली आते-आते चाइनीज लाइट की ही डिमांड सबसे ज्यादा होती है और लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे हैं।

वही चाइनीस लाइट की खरीदारी करने वाले बादल सिंह बताते हैं कि दीपावली में कम खर्च पर चाइनीज लाइट मिल जाती है। जिससे घर रोशन होता है। इस वजह से भी लोग चाइनीज लाइटों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि पारंपरिक तरीके से लोग दीप भी जलाते हैं।लेकिन चाइनीज लाइट के प्रति लोगों का खासा रुझान बढ़ा है। क्योंकि कम कीमत पर रंग बिरंगी और हर किस्म की चाइनीज लाइट मिल जाती है। जिससे कम खर्च में ही घर रोशन हो जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.