ETV Bharat / state

22 फीट ऊंची दीवार फांद हुए थे फरार, एक गांजा के चक्कर में धराया, तो दूसरा स्मार्ट बनने के चक्कर में

रांची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह (Juvenile Home) से फरार हुए दोनों बाल बंदियों को पुलिस ने धर दबोचा है. बाल सुधार गृह से फरार होने के बाद हिंदपीढ़ी इलाके (Hindpiri Area) का रहने वाला बाल बंदी अपने दोस्तों के साथ गांजा (Hemp) पी रहा था. इसी दौरान उसे पुलिस ने धर दबोचा. दूसरा सैलून में सेविंग करा रहा था, जहां से पुलिस ने उसे धर दबोचा.

child prisoner caught by police in connection with hemp in ranchi
22 फीट ऊंची दीवार फांदकर भी बाल बंदियों की कोशिश हुई नाकाम, गांजा के चक्कर में हुए इस पूरे खेल को जानिए
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 7:07 PM IST

रांची: डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह से फरार हुए दो बाल बंदियों को पुलिस ने फरारी के दूसरे दिन ही धर दबोचा है. बाल सुधार गृह से फरार होने के बाद हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला बाल बंदी अपने दोस्तों के साथ गांजा पी रहा था इसी दौरान उसे पुलिस ने धर दबोचा, जबकि सुखदेव नगर इलाके का रहने वाला बाल बंदी एक पार्लर से पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें- चिकेन कांड की जांच कर बाल सुधार गृह से निकले डीएसपी-थानेदार, एक घंटे बाद फरार हो गए दो बाल कैदी

दोस्तों के साथ कर रहा था पार्टी

सोमवार को बाल सुधार गृह से दो बाल कैदी फरार हुए थे, उनमें से एक हत्या का आरोपित था जबकि दूसरा लूट और छिनतई का. लूट और छिनतई का आरोपित बाल बंदी जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है, वह बाल सुधार गृह से भागने के बाद सीधा अपने दोस्तों के पास जा पहुंचा, एक तरफ जहां रांची पुलिस उसे ढूंढ रही थी. वहीं, दूसरी तरफ हुआ अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने में व्यस्त हो गया. जबकि दूसरा पूरी रात छुपता रहा. उधर बाल बंदियों के फरार होने के मामले को लेकर पुलिस लगातार अलर्ट पर थी. इसी बीच रांची के हिंदीपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन को यह जानकारी मिली की फरार बाल बंदियो में से एक हिंदपीढ़ी इलाके में है. पुलिस ने जब उस दौरान उसे दबोचा तब वह नशे में था. दरअसल, बाल सुधार गृह से भागने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ बैठकर सिर्फ नशा ही कर रहा था.



दूसरा सुखदेव नगर से धराया

पहले के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दूसरे बाल बंदी की तलाश शुरू कर दी. दूसरा बाल बंदी जो बाल सुधार गृह से फरार हुआ था वह हत्याकांड का आरोपित है. इसी बीच सूचना मिली की दूसरा बाल बंदी रांची के सुखदेव नगर इलाके के एक पार्लर में बाल दाढ़ी बनवा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने गुपचुप तरीके से पार्लर पर रेड किया और उसे धर दबोचा.

डीएसपी के जाने के एक घंटे बाद हुए फरार

सोमवार की शाम दो बाल बंदी फरार हो गए थे. दोनों बाल बंदियों की फरारी डीएसपी और थानेदार को खुली चुनौती देने वाली है. चूंकि, बाल सुधार गृह से सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार और इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार बाल सुधार गृह में चिकन फेंकने के मामले की जांच कर निकले थे. इनके निकलने के ठीक एक घंटे बाद दो बाल कैदी फरार हो गए. दोपहर करीब दो बजे सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार और सदर थानेदार वेंकटेश निकले हैं. इनके निकलकर लौटने के बाद ही खबर आई करीब-करीब तीन बजे दो बाल कैदी वहां के पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए.

हमेशा चर्चे में रहा है बाल सुधार गृह

रांची का बाल सुधार गृह लगातार चर्चे में है. इसी महीने पुलिस की टीम ने दो बार छापेमारी की जिसमें चाकू से लेकर नशे के समान बरामद किए गए थे. रांची के बाल सुधार गृह के शराब पार्टी की वीडिया भी वायरल हुआ था. मामले में रांची के एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद 15 सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. लेकिन इसके बावजूद सिर्फ 6 दिन बाद ही जब पुलिस की टीम ने बाल सुधार गृह में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में नशे का सामान मिला था.

रांची: डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह से फरार हुए दो बाल बंदियों को पुलिस ने फरारी के दूसरे दिन ही धर दबोचा है. बाल सुधार गृह से फरार होने के बाद हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला बाल बंदी अपने दोस्तों के साथ गांजा पी रहा था इसी दौरान उसे पुलिस ने धर दबोचा, जबकि सुखदेव नगर इलाके का रहने वाला बाल बंदी एक पार्लर से पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें- चिकेन कांड की जांच कर बाल सुधार गृह से निकले डीएसपी-थानेदार, एक घंटे बाद फरार हो गए दो बाल कैदी

दोस्तों के साथ कर रहा था पार्टी

सोमवार को बाल सुधार गृह से दो बाल कैदी फरार हुए थे, उनमें से एक हत्या का आरोपित था जबकि दूसरा लूट और छिनतई का. लूट और छिनतई का आरोपित बाल बंदी जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है, वह बाल सुधार गृह से भागने के बाद सीधा अपने दोस्तों के पास जा पहुंचा, एक तरफ जहां रांची पुलिस उसे ढूंढ रही थी. वहीं, दूसरी तरफ हुआ अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने में व्यस्त हो गया. जबकि दूसरा पूरी रात छुपता रहा. उधर बाल बंदियों के फरार होने के मामले को लेकर पुलिस लगातार अलर्ट पर थी. इसी बीच रांची के हिंदीपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन को यह जानकारी मिली की फरार बाल बंदियो में से एक हिंदपीढ़ी इलाके में है. पुलिस ने जब उस दौरान उसे दबोचा तब वह नशे में था. दरअसल, बाल सुधार गृह से भागने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ बैठकर सिर्फ नशा ही कर रहा था.



दूसरा सुखदेव नगर से धराया

पहले के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दूसरे बाल बंदी की तलाश शुरू कर दी. दूसरा बाल बंदी जो बाल सुधार गृह से फरार हुआ था वह हत्याकांड का आरोपित है. इसी बीच सूचना मिली की दूसरा बाल बंदी रांची के सुखदेव नगर इलाके के एक पार्लर में बाल दाढ़ी बनवा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने गुपचुप तरीके से पार्लर पर रेड किया और उसे धर दबोचा.

डीएसपी के जाने के एक घंटे बाद हुए फरार

सोमवार की शाम दो बाल बंदी फरार हो गए थे. दोनों बाल बंदियों की फरारी डीएसपी और थानेदार को खुली चुनौती देने वाली है. चूंकि, बाल सुधार गृह से सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार और इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार बाल सुधार गृह में चिकन फेंकने के मामले की जांच कर निकले थे. इनके निकलने के ठीक एक घंटे बाद दो बाल कैदी फरार हो गए. दोपहर करीब दो बजे सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार और सदर थानेदार वेंकटेश निकले हैं. इनके निकलकर लौटने के बाद ही खबर आई करीब-करीब तीन बजे दो बाल कैदी वहां के पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए.

हमेशा चर्चे में रहा है बाल सुधार गृह

रांची का बाल सुधार गृह लगातार चर्चे में है. इसी महीने पुलिस की टीम ने दो बार छापेमारी की जिसमें चाकू से लेकर नशे के समान बरामद किए गए थे. रांची के बाल सुधार गृह के शराब पार्टी की वीडिया भी वायरल हुआ था. मामले में रांची के एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद 15 सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. लेकिन इसके बावजूद सिर्फ 6 दिन बाद ही जब पुलिस की टीम ने बाल सुधार गृह में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में नशे का सामान मिला था.

Last Updated : Jun 29, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.