रांची: विश्व बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संवाद करने एक नहीं 20 बाल पत्रकारों का समूह उनके आवास पर मंगलवार को पहुंचा. राज्य के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे इन बच्चों ने इस दौरान मुख्यमंत्री से न केवल संवाद किया बल्कि सवाल भी पूछे. बाल पत्रकारों के द्वारा पूछे जा रहे सवाल का जवाब मुख्यमंत्री के द्वारा दिया जाता रहा. इस दौरान कई ऐसे सवाल भी पूछे गए जिसे सुनकर मुख्यमंत्री चौंक गए.
संवाद कार्यक्रम के बाद बच्चों के द्वारा बनाई गई ग्रीटिंग कार्ड मुख्यमंत्री को भेंट की गई. जिसे देखकर सीएम हेमंत सोरेन काफी प्रभावित हुए. दरअसल यूनिसेफ झारखंड के द्वारा तैयार बाल पत्रकारों ने विश्व बाल दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया था. बाल पत्रकारों के संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो पढ़ाई से आप नाता नहीं तोड़ेंगे. पढ़ाई से ही बेहतर भविष्य का रास्ता तय होता है.
-
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से विश्व बाल दिवस-2023 के अवसर पर @UNICEFIndia के बाल पत्रकारों ने संवाद किया।#UNICEF#Jharkhand pic.twitter.com/h7DZH4Z6Cc
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से विश्व बाल दिवस-2023 के अवसर पर @UNICEFIndia के बाल पत्रकारों ने संवाद किया।#UNICEF#Jharkhand pic.twitter.com/h7DZH4Z6Cc
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 21, 2023मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से विश्व बाल दिवस-2023 के अवसर पर @UNICEFIndia के बाल पत्रकारों ने संवाद किया।#UNICEF#Jharkhand pic.twitter.com/h7DZH4Z6Cc
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 21, 2023
सीएम हेमंत सोरेन ने इस मौके पर बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप से मिलकर मुझे भी काफी जानने-समझने और सीखने का मौका मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चियों के सशक्तिकरण और उन्हें पढ़ाई से जोड़कर रखने के लिए सरकार के द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है. जिसका लाभ आप सभी उठाएं.
स्कूली बच्चों को सीएम ने सुझाव दिया कि अभिभावक के साथ अपनी जरूरत समस्याओं और परेशानियों को बच्चे जरूर साझा करें जिससे तनाव कम होता है और बेवजह डिप्रेशन में जाने से बचा जा सकता है. आज के बच्चे तनाव के कारण डिप्रेशन में भी चले जाते हैं जो समाज के लिए अच्छा नहीं है. मुख्यमंत्री ने बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य क्रिएटिविटी पर भी ध्यान देने की आवश्यकता जताई. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आती है और उसको निखारने के मौके मिलते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बाल पत्रकारों के साथ तस्वीर भी खिंचाई और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.