ETV Bharat / state

827 शिक्षकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, 'जे गुरुजी एप' किया जाएगा लॉन्च - रांची न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 827 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौेंपेंगे. डिजिटल शिक्षा आधारित एप की भी लॉन्चिंग होगी. appointment letters to 827 teachers

appointment letters to 827 teachers
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 827 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौेंपेंगे
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 9:40 AM IST

रांचीः झारखंड को आज 827 हाई स्कूल शिक्षक मिलेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके साथ ही जे गुरुजी एप को भी लॉन्च किया जाएगा. इस बाबत मोरहाबादी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः झारखंड को मिलेंगे 827 हाईस्कूल शिक्षक, सीएम हेमंत सोरेन 16 अक्टूबर को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अभ्यर्थियों को निुयुक्ति पत्र देंगे. साल 2016 में जेएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में ये अभ्यर्थी सफल हुए हैं. समारोह में मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ-साथ सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, और रांची विधायक सीपी सिंह को भी आमंत्रित किया गया है.

रांची के मोरहाबादी में दोपहर एक बजे इस समारोह का आयोजन किया गया है. इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा डिजिटल शिक्षा आधारित एप को जे गुरुजी को भी लॉन्च किया जाएगा. इन 827 सफल अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नियुक्त किया जा रहा है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इन्हें राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित किया जाएगा.

नियुक्ति पत्र वितरण के साथ-साथ डिजिटल शिक्षा पर आधारित एप जे गुरुजी (झारखंड के गुरुजी) को भी लॉन्च किया जाएगा. डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड सरकार का यह एक सराहनीय कदम है. इस एप के जरिए सरकारी स्कूल के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. एप में लेसन वाइज सवाल हैं, जिसे विद्यार्थी ऑनलाइन हल कर सकेंगे. जवाब गलत होने पर उन्हें सही जवाब भी बताया जाएगा. इस एप में क्लास वन से बारहवी तक के किताब उपलब्ध हैं. वीडियो के माध्यम से भी वो सवालों के जवाब समझ सकेंगे.

रांचीः झारखंड को आज 827 हाई स्कूल शिक्षक मिलेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके साथ ही जे गुरुजी एप को भी लॉन्च किया जाएगा. इस बाबत मोरहाबादी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः झारखंड को मिलेंगे 827 हाईस्कूल शिक्षक, सीएम हेमंत सोरेन 16 अक्टूबर को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अभ्यर्थियों को निुयुक्ति पत्र देंगे. साल 2016 में जेएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में ये अभ्यर्थी सफल हुए हैं. समारोह में मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ-साथ सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, और रांची विधायक सीपी सिंह को भी आमंत्रित किया गया है.

रांची के मोरहाबादी में दोपहर एक बजे इस समारोह का आयोजन किया गया है. इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा डिजिटल शिक्षा आधारित एप को जे गुरुजी को भी लॉन्च किया जाएगा. इन 827 सफल अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नियुक्त किया जा रहा है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इन्हें राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित किया जाएगा.

नियुक्ति पत्र वितरण के साथ-साथ डिजिटल शिक्षा पर आधारित एप जे गुरुजी (झारखंड के गुरुजी) को भी लॉन्च किया जाएगा. डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड सरकार का यह एक सराहनीय कदम है. इस एप के जरिए सरकारी स्कूल के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. एप में लेसन वाइज सवाल हैं, जिसे विद्यार्थी ऑनलाइन हल कर सकेंगे. जवाब गलत होने पर उन्हें सही जवाब भी बताया जाएगा. इस एप में क्लास वन से बारहवी तक के किताब उपलब्ध हैं. वीडियो के माध्यम से भी वो सवालों के जवाब समझ सकेंगे.

Last Updated : Oct 16, 2023, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.