ETV Bharat / state

भारत या इंडिया पर बहस जारी, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- अंतहीन है यह चर्चा, दुनिया भर में बन रहे हास्यास्पद - etv news

देश का नाम इंडिया या भारत को लेकर चल रही बहस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि क्या फिर से नोटबंदी की तैयारी हो रही है. क्या सरकार नोटों पर से भी नाम बदलेगी.

debate about India or Bharat
debate about India or Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2023, 10:08 PM IST

नेताओं के बयान

रांची: इंडिया या भारत को लेकर छिड़ी बहस के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे अंतहीन चर्चा बताया है. प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक के बाद देर शाम मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे विपक्षी दल ना जाने किस-किस चीज का नाम बदलेंगे. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या नोट पर भी लिखा हुआ नाम भी बदलेंगे या एक बार फिर नोटबंदी की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Big Decision: झारखंड के ट्रांसजेंडर होंगे पिछड़ा वर्ग में शामिल, मिलेगा प्रतिमाह एक हजार रुपया पेंशन

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का नाम रखने या नहीं रखने को लेकर हो रही चर्चा से ना केवल देश बल्कि दुनिया भर में यह हास्यास्पद हो गई है. आज की तारीख में बड़े-बड़े लोग, बड़े-बड़े कैमरे और टीवी चैनल पर बहस चल रही है, जिसे हम भी देख रहे हैं. आखिर इस तरह के निर्णय से क्या परिणाम आयेगा वह समय ही बतायेगा.

केंद्र की मोदी सरकार इंडिया से डर गई है-बन्ना: इंडिया या भारत के मुद्दे पर छिड़ी बहस के बहाने गैर भाजपा दलों के नेताओं को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. हेमंत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इंडिया या भारत को लेकर चल रहे बहस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि विपक्षियों की एकजुटता से केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है और यह बीजेपी की सोची समझी चाल है. मेक इन इंडिया बोलने वाले मेक इन भारत क्यों नहीं कहते थे. आज भारत और इंडिया को लेकर बहस छेड़े हुए हैं.

गेट वे ऑफ इंडिया को क्या भारत का दरवाजा लिखेंगे- इरफान: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी केंद्र की भाजपा सरकार पर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि आखिर मोदी जी किस-किस चीज का नाम बदलेंगे. गेट वे ऑफ इंडिया को क्या भारत का दरवाजा लिखेंगे. इसी तरह मुंबई को क्या लिखेंगे और क्या बोलेंगे. दरअसल भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव को लेकर कांग्रेस और अन्य दलों की एकजुटता से घबरा चुकी है, इसीलिए इस तरह से एक साजिश के तहत देश में बहस छेड़ दिया है. मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बयान से दुखी कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मैं इतना मर्माहत हूं कि लग रहा है कि उन्हें चाहना मेरे लिए पाप हो गया है, जो भारत और इंडिया के इस जुबानी जंग में भाजपा के हिमायती होते दिख रहे हैं.

नेताओं के बयान

रांची: इंडिया या भारत को लेकर छिड़ी बहस के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे अंतहीन चर्चा बताया है. प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक के बाद देर शाम मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे विपक्षी दल ना जाने किस-किस चीज का नाम बदलेंगे. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या नोट पर भी लिखा हुआ नाम भी बदलेंगे या एक बार फिर नोटबंदी की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Big Decision: झारखंड के ट्रांसजेंडर होंगे पिछड़ा वर्ग में शामिल, मिलेगा प्रतिमाह एक हजार रुपया पेंशन

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का नाम रखने या नहीं रखने को लेकर हो रही चर्चा से ना केवल देश बल्कि दुनिया भर में यह हास्यास्पद हो गई है. आज की तारीख में बड़े-बड़े लोग, बड़े-बड़े कैमरे और टीवी चैनल पर बहस चल रही है, जिसे हम भी देख रहे हैं. आखिर इस तरह के निर्णय से क्या परिणाम आयेगा वह समय ही बतायेगा.

केंद्र की मोदी सरकार इंडिया से डर गई है-बन्ना: इंडिया या भारत के मुद्दे पर छिड़ी बहस के बहाने गैर भाजपा दलों के नेताओं को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. हेमंत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इंडिया या भारत को लेकर चल रहे बहस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि विपक्षियों की एकजुटता से केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है और यह बीजेपी की सोची समझी चाल है. मेक इन इंडिया बोलने वाले मेक इन भारत क्यों नहीं कहते थे. आज भारत और इंडिया को लेकर बहस छेड़े हुए हैं.

गेट वे ऑफ इंडिया को क्या भारत का दरवाजा लिखेंगे- इरफान: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी केंद्र की भाजपा सरकार पर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि आखिर मोदी जी किस-किस चीज का नाम बदलेंगे. गेट वे ऑफ इंडिया को क्या भारत का दरवाजा लिखेंगे. इसी तरह मुंबई को क्या लिखेंगे और क्या बोलेंगे. दरअसल भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव को लेकर कांग्रेस और अन्य दलों की एकजुटता से घबरा चुकी है, इसीलिए इस तरह से एक साजिश के तहत देश में बहस छेड़ दिया है. मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बयान से दुखी कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मैं इतना मर्माहत हूं कि लग रहा है कि उन्हें चाहना मेरे लिए पाप हो गया है, जो भारत और इंडिया के इस जुबानी जंग में भाजपा के हिमायती होते दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.