रांची: झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन 26 जनवरी के अवसर पर हाईकोर्ट परिसर में झंडोत्तोलन करेंगे. सुबह 9:15 में झंडोत्तोलन किया जाएगा. इस अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढे़ं: गणतंत्र दिवस का सौभाग्य दिलाने में झारखंड के चार विभूतियों की भी थी भूमिका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कार्यक्रम में 9:10 पर मुख्य न्यायाधीश का झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में आगमन होगा. 9:12 पर मुख्य न्यायाधीश का सलामी मंच पर आगमन होगा. 9:13 मुख्य न्यायाधीश को सलामी और बिगुलवादकों के ओर से बिगुल वादन किया जाएगा. 9:15 माननीय मुख्य न्यायाधीश के ओर से झंडोत्तोलन, सशस्त्र बल के ओर से राष्ट्रीय झंडे को सलामी, बिगुल वादन और राष्ट्रीय गीत होगा. 9:20 पर माननीय मुख्य न्यायाधीश को सशस्त्र बल के ओर से सलामी और कमांडर के ओर से सशस्त्र बल को समापन करने की अनुमति दी जाएगी.