रांंचीः झारखंड में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार विधानसभा क्षेत्रों को दौरान किया और वोटरों से समस्या सुनी और तत्काल निदान भी किया. ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ग्रामीणों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंःमतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग तैयार, जानिए कैसे बन सकेंगे आप वोटर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जब कांके विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तो एक मतदाता ने अपनी शिकायत सुनाते हुए कहा कि पति पत्नी के वोटर कार्ड पर एक ही फोटो लगा दिया गया है. वोटर की शिकायत सुनने के बाद सीईओ ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल दुरुस्त करें.
निरीक्षण के दौरान संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ, सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से कहा कि प्रकाशित मतदाता सूची से अपने नाम का सत्यापन कर लें और अगर किसी व्यक्ति का नाम छूट गया है तो तुरंत आवेदन करें. इसके साथ ही निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में किसी तरह की अशुद्धि की शिकायत मिलती है तो तत्काल दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे.