ETV Bharat / state

रांची में छठ पूजा का सुपर मार्केट, एक छत के नीचे मिल रही सारी सामग्री - रांची में छठ पूजा

देशभर में छठ की छटा बिखरी है. नहाय खाये के साथ शुक्रवार से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो रही है. लोग इसको लेकर खरीदारी कर रहे हैं. इसको लेकर रांची में छठ पूजा का सुपर मार्केट (Chhath Puja Super Market in Ranchi) भी सजा है. यहां एक छत के नीचे मिट्टी का चुल्हा, सूप, टोकरी और दउरा की बिक्री हो रही है.

Chhath Puja Super Market in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 11:39 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में छठ की छटा सुपर मार्केट में भी देखने को मिल रही है. आमतौर पर छठ के मौके पर सड़क किनारे बाजारों में मिलने वाली छठ सामग्री अब बड़े बड़े मॉल में भी मिलने लगे हैं (Chhath Puja Super Market in Ranchi). राजधानी रांची में कई ऐसे मॉल हैं, जहां मिट्टी के चूल्हे से लेकर बांस के सूप-दउरा और मिट्टी के बर्तन बिक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- रांची में छठ बाजार में खरीदारी, पिछले साल से 40 फीसदी बढ़ी है सूप और दउरा की कीमत

हाल के दिनों में सुपर मार्केट का क्रेज तेजी से बढ़ा है. यही वजह है की पर्व त्योहारों में बिकने वाला सामान भी अब सुपर मार्केट की शोभा बढ़ाने लगे (Chhath Puja Super Market in Ranchi) हैं. इस बार छठ के अवसर पर कुछ इसी तरह का ट्रेंड दिख रहा है. लोक आस्था के इस पर्व के लिए सड़क किनारे और छोटे बाजारों में बिकने वाला सूप, दउरा और विशेष फल सुपर मार्केट में बिकने लगे हैं. राजधानी रांची में कई ऐसे सुपर मार्केट हैं, जिसमें आपको मिट्टी के चुल्हा से लेकर शकरकंद और बांस के बने सूप और दउरा मिल जाएंगे. चूंकि इस पर्व में साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, इसलिए व्यवसायी भी इसका पूरा खयाल रखकर ग्राहकों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

देखें वीडियो

कांके रोड स्थित एक मॉल में छठ सामग्री खरीदने पहुंचे विनोद सिंह बताते हैं कि मॉल में एक ही स्थान पर छठ का सभी सामान मिल जाने से सहुलियत होती है, जिससे समय की भी बचत होती है और भीड़ से भी बचा जा सकता है. पिछले 26 वर्षों से छठ कर रही जयंती कहती हैं कि ट्रेंड भलें ही बदल रहा हो मगर लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है. चूंकि छठ में मिट्टी का चुल्हा से लेकर ईख तक की आवश्यकता होती है, जिसे बाजार में खरीदने के लिए अलग अलग स्थानों में जाना होगा जबकि मॉल में एक ही स्थान में सबकुछ मिल जाता है.

सामान्य बाजार बनाम सुपर मार्केटः छठ सामग्री से राजधानी का बाजार (Chhath Bazar in Ranchi) पटा हुआ है. सड़क किनारे से लेकर सुपर मार्केट तक में छठ का सामान बिक रहे हैं. बाजारों में छठ सामग्री की बढ़ी डिमांड को देखते हुए सुपर मार्केट में ऑफर के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है, जो कहीं ना कहीं सड़क किनारे छठ सामान बेचने वाले दुकानदारों को खासा प्रभावित कर रहे हैं. सुपर मार्केट के सेल्स मैन सुमित सिंह बताते हैं कि सामान्य बाजार की तूलना में छठ की सामग्री उनके यहां काफी कम दाम पर दिए जा रहे हैं. इसके अलावा साफ सफाई का खास प्रबंध कर छठ सामग्रियों को रखा गया है.

समय के साथ छठ को लेकर लोगों की आस्था बढ़ी है. यही वजह है कि बदलते समय में सुपर मार्केट का कंसेप्ट और ऑनलाइन सामानों की खरीदारी ने इस त्योहार को भी हाईटेक बना दिया है. इसके बावजूद छठ के प्रति वही आस्था और विश्वास है, जिसे सदियों से लोग पारंपरिक रुप से करते आ रहे हैं.

रांचीः राजधानी रांची में छठ की छटा सुपर मार्केट में भी देखने को मिल रही है. आमतौर पर छठ के मौके पर सड़क किनारे बाजारों में मिलने वाली छठ सामग्री अब बड़े बड़े मॉल में भी मिलने लगे हैं (Chhath Puja Super Market in Ranchi). राजधानी रांची में कई ऐसे मॉल हैं, जहां मिट्टी के चूल्हे से लेकर बांस के सूप-दउरा और मिट्टी के बर्तन बिक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- रांची में छठ बाजार में खरीदारी, पिछले साल से 40 फीसदी बढ़ी है सूप और दउरा की कीमत

हाल के दिनों में सुपर मार्केट का क्रेज तेजी से बढ़ा है. यही वजह है की पर्व त्योहारों में बिकने वाला सामान भी अब सुपर मार्केट की शोभा बढ़ाने लगे (Chhath Puja Super Market in Ranchi) हैं. इस बार छठ के अवसर पर कुछ इसी तरह का ट्रेंड दिख रहा है. लोक आस्था के इस पर्व के लिए सड़क किनारे और छोटे बाजारों में बिकने वाला सूप, दउरा और विशेष फल सुपर मार्केट में बिकने लगे हैं. राजधानी रांची में कई ऐसे सुपर मार्केट हैं, जिसमें आपको मिट्टी के चुल्हा से लेकर शकरकंद और बांस के बने सूप और दउरा मिल जाएंगे. चूंकि इस पर्व में साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, इसलिए व्यवसायी भी इसका पूरा खयाल रखकर ग्राहकों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

देखें वीडियो

कांके रोड स्थित एक मॉल में छठ सामग्री खरीदने पहुंचे विनोद सिंह बताते हैं कि मॉल में एक ही स्थान पर छठ का सभी सामान मिल जाने से सहुलियत होती है, जिससे समय की भी बचत होती है और भीड़ से भी बचा जा सकता है. पिछले 26 वर्षों से छठ कर रही जयंती कहती हैं कि ट्रेंड भलें ही बदल रहा हो मगर लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है. चूंकि छठ में मिट्टी का चुल्हा से लेकर ईख तक की आवश्यकता होती है, जिसे बाजार में खरीदने के लिए अलग अलग स्थानों में जाना होगा जबकि मॉल में एक ही स्थान में सबकुछ मिल जाता है.

सामान्य बाजार बनाम सुपर मार्केटः छठ सामग्री से राजधानी का बाजार (Chhath Bazar in Ranchi) पटा हुआ है. सड़क किनारे से लेकर सुपर मार्केट तक में छठ का सामान बिक रहे हैं. बाजारों में छठ सामग्री की बढ़ी डिमांड को देखते हुए सुपर मार्केट में ऑफर के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है, जो कहीं ना कहीं सड़क किनारे छठ सामान बेचने वाले दुकानदारों को खासा प्रभावित कर रहे हैं. सुपर मार्केट के सेल्स मैन सुमित सिंह बताते हैं कि सामान्य बाजार की तूलना में छठ की सामग्री उनके यहां काफी कम दाम पर दिए जा रहे हैं. इसके अलावा साफ सफाई का खास प्रबंध कर छठ सामग्रियों को रखा गया है.

समय के साथ छठ को लेकर लोगों की आस्था बढ़ी है. यही वजह है कि बदलते समय में सुपर मार्केट का कंसेप्ट और ऑनलाइन सामानों की खरीदारी ने इस त्योहार को भी हाईटेक बना दिया है. इसके बावजूद छठ के प्रति वही आस्था और विश्वास है, जिसे सदियों से लोग पारंपरिक रुप से करते आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.