रांचीः छठ पूजा 2022 (Chhath Puja 2022) के नजदीक आते ही उसकी तैयारियां तेज हो गई हैं. जहां आम जनता छठ व्रत पूर्व की तैयारियों में जुटी है, दूर दराज रहने वाले छठ पूजा 2022 के लिए घरों को लौट रहे हैं. वहीं प्रशासन छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा और पूजा के दौरान कानून व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम का खाका खींचने में जुटा है. इसी को लेकर रांची उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार 26 अक्टूबर को छठ पूजा 2022 पर राजधानी में विधि व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने के लिए बैठक हुई. इसमें छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रोक और धार्मिक आयोजन में छेड़खानी जैसे अधार्मिक कार्य से निपटने की योजना बनाई गई.
ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2022: छठ घाटों का सीएम ने किया निरीक्षण, जताई नाराजगी, कहा - कोऑर्डिनेशन का अभाव साफ दिख रहा है
सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंगः बैठक में लोक आस्था महापर्व छठ 2022 पर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार सभी छठ घाटों पर नदियों और तालाबों में पानी लबालब है. लोग गहरे पानी में न जाएं, इसके लिए सूचना पट्ट लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग भी की जानी है.
लाइट की व्यवस्था के निर्देशः बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी छठ घाटों और घाट तक जाने वाले रास्ते पर साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था व्यापक रूप से करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस कार्य में विभिन्न छठ पूजा समितियों और आमजनों से सहयोग भी लिया जा सकता है ताकि व्रतियों को अच्छी से अच्छी व्यवस्था मिल सके.
हर हाल में रोकें आतिशबाजीः उपायुक्त राहुल सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को अर्घ्य के दौरान छठ घाटों पर आतिशबाजी न हो पाए, इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अर्घ्य के दौरान छठ घाटों पर व्रती कतार में होते हैं, ऐसे में आतिशबाजी के कारण कोई अप्रिय घटना हो सकती है.
स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्टः उपायुक्त ने सभी सीएचसी, पीएचसी एवं जिला स्तर के अस्पतालों में इमरजेंसी व्यवस्था रखने तथा सदर अस्पताल रांची तक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि लोक आस्था के सबसे बड़े त्योहार पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय और तालमेल से कार्य का निर्वहन करें.
बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि बारिश ज्यादा होने के कारण छठ घाटों पर पानी की गहराई ज्यादा है. इसके लिए डिमार्केशन सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी छठ घाटों पर लाइटिंग की पूर्ण व्यवस्था करने के साथ रात की पेट्रोलिंग पूरी सतर्कता से करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आवश्यक स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतें.
बैठक में ये रहे मौजूदः बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम, पुलिस अधीक्षक नगर अंशुमान कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी जुड़े.