ETV Bharat / state

चुनाव के मद्देनजर राजधानी में बनाए गए 22 चेकनाका, काला धन, शराब और हथियारों की आवाजाही पर रहेगी नजर - वाहनों की आवाजाही पर नजर

रांची में चुनाव को देखते हुए 22 स्थानों पर चेकनाका का निर्माण करवाया गया है. चेकनाका में 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की जाएगी. एसएसपी की ओर से गठित चेकनाका में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हर नाका में 1-4 को बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

वाहन चेकिंग करती पुलिस
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 3:35 AM IST

रांचीः राजधानी में पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के 22 स्थानों पर चेकनाका का निर्माण करवाया है. चेकनाका में 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की जाएगी. इस संबंध एसएसपी अनीश गुप्ता ने आदेश जारी किया है. रविवार रात से ही सभी चेकनाकों में पुलिस चेकिंग अभियान शुरू कर चुकी है.

checknaka Constructed for checking vehicles for election in Ranchi
वाहन चेकिंग करती पुलिस

क्या है आदेश

सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे गठित चेकनाका में वाहनों की चेकिंग करें. इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति चुनाव में प्रयोग होने वाले नगदी नोट, अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध हथियार लेकर नाका से गुजरता है, तो उसे अविलंब पकड़ा और सामानों को जब्त किया जाएगा. इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्रवाई भी होगी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: बगोदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नागेंद्र महतो का रिपोर्ट कार्ड

हर नाका पर तैनात पुलिस बल
एसएसपी की ओर से गठित चेकनाका में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हर नाका में 1-4 को बल प्रतिनियुक्त किया गया है. एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे खुद इसकी मॉनेट्रिंग करेंगे. अवैध सामग्री जब्त होने पर इसकी सूचना चुनाव कोषांग को देंगे. नाको के निर्माण के साथ ही राजधानी में हर आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-साजिश के तहत अपने ही ट्रक का कराया एक्सीडेंट, फिर लाखों का माल कर दिया गायब

इन स्थानों पर बनाया गया चेकनाका
ओरमांझी ब्लॉक के समीप कुच्छू और सिकिदिरी वाला रास्ता, तुपुदाना और नामकुम रोड, टाटीसिलवे थाना के पास, महादेव मुंडा लोअर चुटिया, जगन्नाथपुर के तिरिल रोड, बोड़िया रोड, खेलगांव के समीप, जुगापुल के पास, बड़गांई रोड, कांके चांदनी चौक के पास, आईटीआई बस स्टैंड के पास, कटहल मोड़ और पड़ोसन होटल, धुर्वा थाना क्षेत्र के कर्रा रोड, डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा पुल के पास, बुंडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़, बारूहातू और ताउ मोड़, तमाड़ थाना क्षेत्र के थाना के पास, नटराज पेट्रोल पंप, सोनाहातू थानाक्षेत्र के थाना के पास, सिल्ली थाना के लोअरपीढ़ी के पास, खलारी थाना क्षेत्र के पीपरवार डकरा रोड पुल के पास, चान्हो थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा के पास, मांडर थाना क्षेत्र के सोसई आश्रम और ब्लॉक मोड़ के पास, बेड़ो थाना क्षेत्र के केशा मोड़ के पास और अनगड़ा थाना क्षेत्र क सिकिदिरी थाना के पास.

रांचीः राजधानी में पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के 22 स्थानों पर चेकनाका का निर्माण करवाया है. चेकनाका में 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की जाएगी. इस संबंध एसएसपी अनीश गुप्ता ने आदेश जारी किया है. रविवार रात से ही सभी चेकनाकों में पुलिस चेकिंग अभियान शुरू कर चुकी है.

checknaka Constructed for checking vehicles for election in Ranchi
वाहन चेकिंग करती पुलिस

क्या है आदेश

सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे गठित चेकनाका में वाहनों की चेकिंग करें. इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति चुनाव में प्रयोग होने वाले नगदी नोट, अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध हथियार लेकर नाका से गुजरता है, तो उसे अविलंब पकड़ा और सामानों को जब्त किया जाएगा. इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्रवाई भी होगी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: बगोदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नागेंद्र महतो का रिपोर्ट कार्ड

हर नाका पर तैनात पुलिस बल
एसएसपी की ओर से गठित चेकनाका में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हर नाका में 1-4 को बल प्रतिनियुक्त किया गया है. एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे खुद इसकी मॉनेट्रिंग करेंगे. अवैध सामग्री जब्त होने पर इसकी सूचना चुनाव कोषांग को देंगे. नाको के निर्माण के साथ ही राजधानी में हर आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-साजिश के तहत अपने ही ट्रक का कराया एक्सीडेंट, फिर लाखों का माल कर दिया गायब

इन स्थानों पर बनाया गया चेकनाका
ओरमांझी ब्लॉक के समीप कुच्छू और सिकिदिरी वाला रास्ता, तुपुदाना और नामकुम रोड, टाटीसिलवे थाना के पास, महादेव मुंडा लोअर चुटिया, जगन्नाथपुर के तिरिल रोड, बोड़िया रोड, खेलगांव के समीप, जुगापुल के पास, बड़गांई रोड, कांके चांदनी चौक के पास, आईटीआई बस स्टैंड के पास, कटहल मोड़ और पड़ोसन होटल, धुर्वा थाना क्षेत्र के कर्रा रोड, डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा पुल के पास, बुंडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़, बारूहातू और ताउ मोड़, तमाड़ थाना क्षेत्र के थाना के पास, नटराज पेट्रोल पंप, सोनाहातू थानाक्षेत्र के थाना के पास, सिल्ली थाना के लोअरपीढ़ी के पास, खलारी थाना क्षेत्र के पीपरवार डकरा रोड पुल के पास, चान्हो थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा के पास, मांडर थाना क्षेत्र के सोसई आश्रम और ब्लॉक मोड़ के पास, बेड़ो थाना क्षेत्र के केशा मोड़ के पास और अनगड़ा थाना क्षेत्र क सिकिदिरी थाना के पास.

Intro:रांची पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के 22 स्थानों पर चेकनाका का निर्माण करवाया है। चेकनाका में 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इस संबंध एसएसपी अनीश गुप्ता ने आदेश जारी किया है। रविवार रात से ही सभी चेकनाको में पुलिस चेकिंग अभियान शुरू कर चुकी है।

क्या है आदेश में

सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे गठित चेकनाका में वाहनों की चेकिंग करें। इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति चुनाव में प्रयोग होने वाले नगदी नोट, अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध हथियार आदि लेकर नाका से गुजरता है तो उसे अविलंब पकड़े और सामानों को जब्त करें। संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्रवाई करें।

हर नाका पर तैनात है पुलिस बल

एसएसपी की ओर से गठित चेकनाका में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रत्येक नाका में 1-4 को बल प्रतिनियुक्त किया गया है। एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे खुद इसका मॉनेट्रिंग करेंगे। अवैध सामग्री जब्त होने पर इसकी सूचना चुनाव कोषांग को देंगे। नाको के निर्माण के साथ ही राजधानी में हर आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है।

इन स्थानों पर बनाया गया चेकनाका

ओरमांझी ब्लॉक के समीप कुच्छू एवं सिकिदिरी वाले रास्ते में, तुपुदाना व नामकुम रोड में, टाटीसिलवे थाना के पास, महादेव मुंडा लोअर चुटिया, जगन्नाथपुर के तिरिल रोड में, बोड़िया रोड में, खेलगांव के समीप, जुगापुल के पास, बड़गांई रोड में, कांके चांदनी चौक के पास, आईटीआई बस स्टैंड के पास, कटहल मोड़ एवं पड़ोसन होटल, धुर्वा थाना क्षेत्र के कर्रा रोड में, तुपुदाना चौक के पास नामकुम रोड में, डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा पुल के पास, बुंडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़, बारूहातू व ताउ मोड़, तमाड़ थाना क्षेत्र के थाना के पास, नटराज पेट्रोल पंप, सोनाहातू थाना क्षेत्र के थाना के पास, सिल्ली थाना के लोअरपीढ़ी के पास, खलारी थाना क्षेत्र के पीपरवार डकरा रोड पुल के पास, चान्हो थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा के पास, मांडर थाना क्षेत्र के सोसई आश्रम और ब्लॉक मोड़ के पास, बेड़ो थाना क्षेत्र के केशा मोड़ के पास और अनगड़ा थाना क्षेत्र क सिकिदिरी थाना के पास।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.