रांचीः चतरा के पिपरवार थाना अंतर्गत 3 बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें 2 बच्ची की मौत हो गई है. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- चतरा के जंगल से लापता हुए बच्चे बरामद, 2 की मौत, 1की हालत गंभीर, इलाके में तनाव
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम एक बच्चा और दौ बच्ची खेलने के दौरान जंगल की ओर चले गए. जंगल की ओर जाते ही एक शख्स ने तीनों बच्चों को बहला-फुसलाकर घने जंगल की ओर ले गया.
परिजनों के अनुसार बच्चे को घने जंगल की ओर ले जाने के बाद शख्स ने बच्चे के सर पर से पत्थर से हमला किया. वहीं दोनों बच्चियों को भी बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी बच्ची की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई.
पूरी घटना के बारे में बच्चे के परिजन ने बताया कि जिस प्रकार से बच्चियों को पीटा गया है और घायल किया गया है, इससे आशंका है कि शख्स का बच्चियों के साथ कुछ गलत करने का मनसा था. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर बच्चियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. हालांकि बच्चियों के पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बच्ची के साथ किसी तरह का कोई शारीरिक हिंसा या छेड़खानी की गई थी या नहीं.