रांचीः सीबीआई ने सीसीएल में तैनात महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी एवं वरिष्ठ निजी सहायक अपर्णा चौधरी के खिलाफ जांच पूरी करते हुए अभियोजन स्वीकृति के साथ चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई ने 60 दिनों के अंदर चार्टशीट दाखिल करने से रिश्वत लेने के आरोपी की मुश्किलें बढ़ गयी है.
आरोपी अपर्णा चौधरी की ओर से 60 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल नहीं किए जाने का हवाला देते हुए जमानत याचिका दाखिल की थी. जिसे अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दी कि सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसलिए याचिका सुनवाई योग्य नहीं है.
यह भी पढ़ेंः आप्त सचिव को लेकर सुर्खियों में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, 8 महीने के कार्यकाल में तीसरा बदलाव
सीबीआई ने बीते 9 जून को 26 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रामगढ़ के बारका सयाल इलाके में सीसीएल में तैनात महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी एवं अपर्णा चौधरी को सीबीआई ने दबोचा था. अपर्णा चौधरी जेल में है.
आरोप है कि 13 लाख रुपए का एक टेंडर मंजूर करने के एवज में वे रिश्वत ले रहे थे. टेंडर हजारीबाग जिले में बिरसा परियोजना के तहत एक सड़क की मरम्मत और उसके विस्तार संबंधित कार्य के लिए था.