रांचीः ठेकेदार से 26 हजार की रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने रामगढ़ बरका स्याल क्षेत्र के सीसीएल के महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी और उनकी निजी सहायक अपर्णा चौधरी के खिलाफ जांच पूरी अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में आरोपियों पर भुरकुंडा के ठेकेदार दिग्विजय सिंह से 8 जून 2020 को कार्य की स्वीकृति करने के एवज में ₹26 हजार बतौर घूस लेने का आरोप लगाया गया है. अब दोनों के खिलाफ सीबीआई अदालत में आगे की सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें-एक करोड़ रुपए के साथ 4 लोग गिरफ्तार, बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था कैश
चार्जशीट के मुताबिक दोनों आरोपियों को सीबीआई की टीम ने 8 जून 2020 को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. फिलहाल दोनों आरोपी को 24 सितंबर को हाईकोर्ट से जमानत पा चुके हैं. अब इस मामले में दोनों आरोपियों को मामले से संबंधित पेपर उपलब्ध कराया जाएगा. पुलिस को आरोपियों को कागजात देने के लिए सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 अक्टूबर 2020 की तिथि निर्धारित की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ ठेकेदार दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार का 13 लाख का कार्य देश को अप्रूव करने के एवज में घूस की रकम ₹26 हजार ले रहे थे.