रांची: राजधानी के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक रातू रोड पर फ्लाईओवर निर्माण को गति देने के लिए रूट में परिवर्तन किया गया है. ट्रैफिक पुलिस 27 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से रूट परिवर्तन प्लान को अमली जामा पहनाएगी. इसके लिए ट्रायल होगा. ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है. इसको खासकर ऑटो और ई रिक्शा चलाने या उससे सफर करने वालों को ध्यान में रखना होगा.
ऑटो और ई रिक्शा के रूट में परिवर्तन: प्लान के मुताबिक किशोरी यादव चौक से राजभवन के पास स्थित जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाली सड़क पर परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. पिस्का मोड़ से आने वाले सभी ऑटो और ई रिक्शा को दुर्गा मंदिर चौक से हॉट लिप्स चौक, आईटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क की तरफ से अन्य स्थान के लिए परिचालन करेंगे. अन्य वाहनों का परिचालन पहले की तरह सामान्य रहेगा जो न्यू मार्केट चौक से राजभवन होते हुए हॉट लिप्स चौक की ओर जा सकेंगे.
कांके रोड से रातू रोड की तरफ आने वाले ऑटो और ई रिक्शा राम मंदिर से सिद्धू कान्हू पार्क, आईटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य जगहों के लिए परिचालन करेंगे. जबकि दूसरे वाहनों का परिचालन सामान्य रहेगा. रेडियम रोड से आने वाले वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोर यादव चौक होते हुए रातू रोड और हरमू की ओर हो सकेगा.
ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह व्यवस्था कब तक चलेगी. इसलिए फिलहाल ऑटो और ई रिक्शा से सफर करने वालों को सजग रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, जाने क्या है बदला रुट
जाम से निपटने के लिए स्कूल के समय में किया जाएगा बदलाव, कांटाटोली चौक से वाहनों का परिचालन होगा बंद