रांचीः बीते 24 घंटों में झारखंड का मौसम शुष्क ही रहा है. सबसे अधिकतम तापमान राज्य के चाईबासा में 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और सबसे न्यूनतम तापमान बोकारो में 10.6 डिग्री दर्ज किया गया है. वेस्ट राजस्थान साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है, जो पूरे राजस्थान में शिफ्ट हो गया है. जिसके कारण झारखंड में अगले 4 दिन हल्के मध्यम दर्जे की बारिश के साथ-साथ थंडर स्ट्रोम लाइटनिंग और ओलावृष्टि की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज, अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार
अगले 4 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 16 फरवरी को मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन अगले 16 से 19 फरवरी तारीख तक गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही गर्जन लाइटनिंग और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में बसंत पंचमी के अवसर पर आसमान में बादल रहने के आसार हैं. धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है.