ETV Bharat / state

चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने एसएससी से की मुलाकात, रांची में क्राइम कंट्रोल के लिए की सुरक्षा बढ़ने की मांग - रांची एसएसपी की खबरें

राजधानी रांची में बढ़ते आपराधिक वारदातों से व्यापार और उद्योग जगत के लोगों में भय के वातावरण को देखते हुए गुरुवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिला के एसएसपी सुरेंद्र झा से उनके कार्यालय में मुलाकात की.

chamber representative met ssp in ranchi
चैंबर प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:32 AM IST

रांचीः शहर में हाल के दिनों में बढ़ते आपराधिक वारदातों से व्यापार और उद्योग जगत के लोगों में भय के वातावरण को देखते हुए गुरुवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिला के एसएसपी सुरेंद्र झा से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान राजधानी रांची में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की मांग की गयी.

बढ़े है रंगदारी के मामले

इस मुलाकात में चैंबर की ओर से कहा गया कि पिछले दो-तीन माह में रंगदारी मांगने के मामले अत्यधिक बढ़े हैं, जिससे स्टेकहोल्डर्स सशंकित हैं. अपराधियों के मनोबल इतने बढे हैं कि वो अब निडर होकर रंगदारी मांग रहे हैं और नहीं देने पर जानमाल की धमकी दे रहे हैं. जिससे व्यवसायियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है.

एसएसपी ने अपने वाॅटसएप्प पर मांगी जानकारी

एसएसपी सुरेंद्र झा ने चैंबर प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और अपना संपर्क नंबर देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना होने पर मुझे शीघ्र सूचित करें. वो ऐसे मामले की माॅनिटरिंग खुद ही कर रहे हैं. उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं से वो भयभीत ना हों, ऐसे मामले पुलिस के संज्ञान में लाएं, व्यापारी चैंबर के माध्यम से भी मुझे घटनाओं की जानकारी वाॅटसएप्प कर सकते हैं, जिला प्रशासन की ओर से सभी सूचनाएं गुप्त रखी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- वारदात: पत्रकार के घर चोरी, एफआईआर दर्ज

सुरक्षा का दिया भरोसा

एसएसपी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपराधियों को कभी बक्शा नहीं जाएगा. शहर में भयमुक्त वातावरण के लिए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव कार्रवाई की जा रही है. हाल के दिनों में घटित कुछ संगीन अपराधों का त्वरित उद्भेदन भी किया गया है. वर्तमान में व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में संदिग्धों की पहचान कर ली गई है. शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है. साथ ही उन्होंने व्यापारियों को चिंतामुक्त होकर व्यापार करने की अपील की और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

रांचीः शहर में हाल के दिनों में बढ़ते आपराधिक वारदातों से व्यापार और उद्योग जगत के लोगों में भय के वातावरण को देखते हुए गुरुवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिला के एसएसपी सुरेंद्र झा से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान राजधानी रांची में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की मांग की गयी.

बढ़े है रंगदारी के मामले

इस मुलाकात में चैंबर की ओर से कहा गया कि पिछले दो-तीन माह में रंगदारी मांगने के मामले अत्यधिक बढ़े हैं, जिससे स्टेकहोल्डर्स सशंकित हैं. अपराधियों के मनोबल इतने बढे हैं कि वो अब निडर होकर रंगदारी मांग रहे हैं और नहीं देने पर जानमाल की धमकी दे रहे हैं. जिससे व्यवसायियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है.

एसएसपी ने अपने वाॅटसएप्प पर मांगी जानकारी

एसएसपी सुरेंद्र झा ने चैंबर प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और अपना संपर्क नंबर देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना होने पर मुझे शीघ्र सूचित करें. वो ऐसे मामले की माॅनिटरिंग खुद ही कर रहे हैं. उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं से वो भयभीत ना हों, ऐसे मामले पुलिस के संज्ञान में लाएं, व्यापारी चैंबर के माध्यम से भी मुझे घटनाओं की जानकारी वाॅटसएप्प कर सकते हैं, जिला प्रशासन की ओर से सभी सूचनाएं गुप्त रखी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- वारदात: पत्रकार के घर चोरी, एफआईआर दर्ज

सुरक्षा का दिया भरोसा

एसएसपी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपराधियों को कभी बक्शा नहीं जाएगा. शहर में भयमुक्त वातावरण के लिए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव कार्रवाई की जा रही है. हाल के दिनों में घटित कुछ संगीन अपराधों का त्वरित उद्भेदन भी किया गया है. वर्तमान में व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में संदिग्धों की पहचान कर ली गई है. शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है. साथ ही उन्होंने व्यापारियों को चिंतामुक्त होकर व्यापार करने की अपील की और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.