रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल की मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ व्यापारियों की समस्याओं की चर्चा और समाधान को लेकर बैठक हुई, जिसमें पिछले 60 दिनों से जारी लॉकडाउन के कारण व्यापारियों और उद्यमियों को हो रही समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया.
सीएम हेमंत सोरेन से प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश में पूर्ण रूप से आर्थिक गतिविधियों को आरंभ करने का आग्रह किया है, जिसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि प्रदेश में जरूरत के अनुसार व्यापारिक गतिविधियों को आरंभ किया जा रहा है. उन्होंने लॉकडाउन में व्यापारियों के धैर्य की प्रशंसा की है और आश्वासन दिया है कि चरणबद्ध तरीके से 31 मई तक सभी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी जाएगी.
लॉकडाउन 4 में राज्य सरकार ने प्रदेश में ई कॉमर्स को व्यापार संचालन की अनुमति देने पर चैंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इससे प्रदेश के ऐसे सभी खुदरा दुकानदार हतोत्साहित हैं. जिन्होंने लॉकडाउन के आरंभ से ही आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करवाई है. उन्होंने ई कॉमर्स कंपनियों को प्रदेश में व्यापार की छूट के निर्णय पर पुनर्विचार का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें;- रांची में नकली नोट का फैल रहा जाल, अब तक कई मामले आ चुके हैं
वहीं झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल जालान ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि ईद और वैवाहिक सीजन को देखते हुए कपड़ा व्यापारियों ने करोड़ों रुपए के कपड़े का स्टॉक किया है, लेकिन व्यापार संचालन की अनुमति नहीं होने से कपड़ा व्यवसायी चिंतित हैं, कपड़ा व्यापार को व्यापार संचालन की अनुमति देने के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने उचित विचार का आश्वासन दिया है.
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में चैंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी, महासचिव धीरज तनेजा, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सुमित जैन और थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल जलान शामिल रहे.