रांची: पिछले कुछ दिनों से शहर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए राजधानी में पुलिस लूट और छिनतई के घटनाओं में शामिल अपराधियों को भी स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की शुरूआत कर चुकी है. लेकिन इसके बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी रांची में एक बार फिर चेन स्नैचर गिरोह सक्रिय हो गया है. सोमवार को भी ऐसी ही एक घटना घटी है. इस बार हटिया चौक स्थित इलाहाबाद बैंक के पास पैदल जा रही एक महिला रोशनी तिग्गा को बाइक सवार स्नेचरों ने अपना निशाना बनाया है.
कब दिया गया घटना को अंजाम
जिस तरह अपराध को अंजाम दिया गया है, उससे तो यही लगता है कि अपराधी महिला का पीछा करते आ रहे थे. वे पहले से महिला पर घात लगाए बैठे थे और मौका पाते ही पर्स की छिनतई कर फरार हो गए. पीड़ित महिला के अनुसार बैंक से पैसे निकाल कर वह थोड़ी दूर ही गई थी कि बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. पर्स में 40 हजार रुपए नगद के अलावा मोबाइल, पासबुक, बिजली बिल और एटीएम कार्ड भी थे.
यह भी पढ़ें- अब चेन स्नेचर्स की खैर नहीं, स्पीडी ट्रायल के तहत पुलिस दिलाएगी सजा
पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है सुराग
वारदात की सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी और जगन्नाथपुर थानेदार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला है लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है.