रांची: शांति समिति की बैठक में रांची डीसी और एसएसपी के सामने पूजा समिति के पदाधिकारियो ने दुर्गापूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखीं. समिति के सदस्यों के द्वारा रांची डीसी से यह आग्रह किया गया कि षष्टी के पहले पूजा पंडाल के आस पास की साफ-सफाई, पानी की व्यस्था, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा के लिए विशेष कर महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की व्यस्था मुकम्मल की जाए.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: देवलोक में विराजमान होंगी मां दुर्गा! जानिए, किस पंडाल का है ये थीम
पूजा समिति की मांग पर डीसी राहुल ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि शांति समिति की बैठक में जो भी सुझाव सामने आए हैं उन पर अमल किया जाएगा. डीसी ने सभी पूजा समितियों से कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के लिए संवेदनशील जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवाना सभी की जिम्मेदारी है उम्मीद है कि सभी इस पर खरा उतरेंगे.
मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी: बैठक में रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने दोनों समुदाय के लोगों को कहा कि पर्व त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ मनाना सबकी जिम्मादारी है. एसएसपी के अनुसार किसी भी छोटी बात को बड़ा न बनने दें, कहीं अगर कोई गड़बड़ी नजर आती है तो फौरन पुलिस-प्रशासन को मामले की जानकारी दें. एसएसपी ने पूजा समितियो के सदस्यों को बताया कि पूजा पंडालों के आसपास मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, साथ ही विधि-व्वयस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर: शांति समिति के बैठक में रांची पुलिस के द्वारा सभी पूजा समितियां और शांति समिति के सदस्यों को यह स्पष्ट शब्दों में बताया गया कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो, वीडियो और पोस्ट डालने वालो पर कड़ी कारवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की शिकायत के लिए एक स्पेशल मोबाइल नंबर भी जारी किए जाएंगे.