रांची: आजसू पार्टी के प्रधान कार्यलय में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की अध्यक्षता केंद्रीय समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात, राज्य के ज्वलंत विषयों, संगठन के विस्तार और पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी नेताओं ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
इसे भी पढे़ं: धन संग्रह में राज्य सरकार ला रही रफ्तार, बहुत जल्द अपने पैरों पर खड़ा होगा झारखंड: मुख्यमंत्री
बैठक में खासकर सरना धर्म कोड को लेकर चर्चा की गई. आजसू झारखंड सहित विभिन राज्य में आदिवासी समुदाय को गोलबंद कर आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाएगी. वहीं आजसू के प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड के आंदोलनकारियों की आवाज बुलंद कर उनकी मांगों को सरकार के सामने रखी जाएगी, आजसू पार्टी झरखंड में बढ़ते नक्सली घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग भी झारखंड सरकार से करेगी.