ETV Bharat / state

रांचीः श्रीराम मंदिर भूमिपूजन पर कांग्रेस ने मनाया जश्न, जलाए दीये

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:00 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित किये और प्रसाद बांटकर जश्न मनाया.

अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रदेश कांग्रेस में जश्न
अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रदेश कांग्रेस में जश्न

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार की शाम दिवाली का नजारा देखने को मिला. पार्टी कार्यालय जय श्रीराम के नारों से गूंजता दिखा. दरअसल, पार्टी ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमिपूजन को लेकर दीप जलाए, पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, एआईसीसी के सचिव सह झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत पार्टी के अनेक नेता और कार्यकर्ताओं ने दीप जलाए. इस दौरान पार्टी कार्यालय को सजाया गया और लोगों में खासा उत्साह का माहौल रहा.

कांग्रेस की सरकारों का बड़ा योगदान

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि भगवान राम में सभी की आस्था है. ऐसे में पार्टी में दीप जलाकर अपनी आस्था को दर्शाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी रामराज के पक्षधर थे और वह राम का भजन भी गाते थे, जिससे हिंदुस्तान के करोड़ों लोग आज भी गाते हैं.

उन्होंने कहा कि गांधीजी के रामराज की कल्पना को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आगे बढ़ाया और देश के लिए समृद्धि लाने का प्रयास किया. श्रीराम जन्मभूमि को लेकर स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अहम योगदान रहा है. वर्तमान में देश में समृद्धि लाने में कांग्रेस की सरकारों का बड़ा योगदान रहा है.

विवादों का समय चला गया

झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया गया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में लोगों के लिए राम आराध्य पुरुष हैं. ऐसे में भगवान राम का मंदिर बन रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि विवादों का समय चला गया है और अब अमन चैन रहेगा.

ये भी पढ़ें- गुमला: प्रभु श्रीराम से जुड़ी है पंपापुर की कहानी, जहां रहते थे वानरराज सुग्रीव

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के ही विधायक इरफान अंसारी ने पिछले दिनों अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर कहा था कि भादो में शुभ कार्य नहीं होते हैं. इसलिए इसका समय बढ़ा देना चाहिए. हालांकि भूमिपूजन के साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से यह बातें सामने नहीं आईं.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार की शाम दिवाली का नजारा देखने को मिला. पार्टी कार्यालय जय श्रीराम के नारों से गूंजता दिखा. दरअसल, पार्टी ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमिपूजन को लेकर दीप जलाए, पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, एआईसीसी के सचिव सह झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत पार्टी के अनेक नेता और कार्यकर्ताओं ने दीप जलाए. इस दौरान पार्टी कार्यालय को सजाया गया और लोगों में खासा उत्साह का माहौल रहा.

कांग्रेस की सरकारों का बड़ा योगदान

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि भगवान राम में सभी की आस्था है. ऐसे में पार्टी में दीप जलाकर अपनी आस्था को दर्शाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी रामराज के पक्षधर थे और वह राम का भजन भी गाते थे, जिससे हिंदुस्तान के करोड़ों लोग आज भी गाते हैं.

उन्होंने कहा कि गांधीजी के रामराज की कल्पना को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आगे बढ़ाया और देश के लिए समृद्धि लाने का प्रयास किया. श्रीराम जन्मभूमि को लेकर स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अहम योगदान रहा है. वर्तमान में देश में समृद्धि लाने में कांग्रेस की सरकारों का बड़ा योगदान रहा है.

विवादों का समय चला गया

झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया गया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में लोगों के लिए राम आराध्य पुरुष हैं. ऐसे में भगवान राम का मंदिर बन रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि विवादों का समय चला गया है और अब अमन चैन रहेगा.

ये भी पढ़ें- गुमला: प्रभु श्रीराम से जुड़ी है पंपापुर की कहानी, जहां रहते थे वानरराज सुग्रीव

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के ही विधायक इरफान अंसारी ने पिछले दिनों अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर कहा था कि भादो में शुभ कार्य नहीं होते हैं. इसलिए इसका समय बढ़ा देना चाहिए. हालांकि भूमिपूजन के साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से यह बातें सामने नहीं आईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.