रांची: राजधानी रांची में वाहन चोर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं. औसतन हर दिन राजधानी रांची से ही 10 ज्यादा बाइक चोरी किए जाते हैं. हालांकि राजधानी में चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं कम होती है लेकिन दोपहिया तो देखते ही देखते उड़ा लिए जाते हैं. खासकर बड़े अस्पताल और प्रतिष्ठानों के बाहर से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में बाइक चुरा बंगाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मशीन से घिस देते थे पुराना नंबर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में ही एक दर्जन से ज्यादा बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं, जो शहर और ग्रामीण इलाकों से बाइक चोरी कर उन्हें अपराधियों और नक्सलियों तक भी पहुंचाते हैं. लगातार आ रहे मामलों के बाद अब रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने इन पर नकेल कसने की एक खास रणनीति बनाई है. रांची पुलिस अब वाहन चोरों पर सीसीए लगाएगी. पुलिस की ओर से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
एसआईटी का गठन: बाइक चोरों के खिलाफ बनाई गई रणनीति को अमली जामा पहनाने के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. गठित टीम में कोतवाली थानेदार शैलेश प्रसाद, डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार, बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को शामिल किया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने गठित एसआईटी को पांच साल या उससे पहले वाहन चोरी की वारदातों में चार्जशीटेड किया गया है. उनकी सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. सूची में वैसे वाहन चोरों को अलग से चिहिन्त किया जा रहा है जिन पर दो या उससे अधिक केस दर्ज हैं.
हॉट स्पॉट का करें चयन: राजधानी के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां किसी की भी बाइक सुरक्षित नहीं है. पलक झपकते ही उन यादों से बाइक चोरी कर ले जाते हैं. ऐसे में गठित टीम के सदस्यों को एसएसपी ने निर्देश दिया है कि वह उन सभी हॉटस्पॉट को चिन्हित करें जहां सबसे ज्यादा बाइक चोरी की घटनाएं रिपोर्ट होती है. इसके बाद उन हॉट स्पॉट में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकालें, इसके बाद यह देखें कि चोरी की वारदात को अंजाम देने में कितने अपराधी शामिल हैं, उसका फुटेज निकालने के बाद अपराधियों की तलाश करें.