रांचीः राजधानी में सीबीएसई कलस्टर- 3 गेम्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 27 सितंबर तक गुरुनानक स्कूल कैंपस में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में झारखंड-बिहार के 44 सीबीएसई स्कूल भाग ले रहे हैं. जिसमें बालक और बालिका के टीम भी शामिल हैं.
फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत रांची के गुरुनानक स्कूल में 25 से 27 सितंबर तक सीबीएसई क्लस्टर थ्री गेम्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस पूरे टूर्नामेंट में 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें रांची के सात टीम भी भाग ले रही है. इसमें बालिका और बालक वर्ग की टीम भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड-बिहार के लगभग 44 सीबीएसई संबंध स्कूल इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें अंडर- 14 और अंडर- 16 टीम हिस्सा लेगी. गुरु नानक स्कूल में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर इसकी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें-देवघर: 29 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन, बाबा भोले की करेंगे पूजा अर्चना
इस प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी खेलो इंडिया के तहत केंद्रीय स्तर पर आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.