रांचीः राजधानी के सफायर स्कूल में छात्र विनय महतो की हत्या की गुत्थी अब सीबीआई सुलझाएगी (CBI investigate on Vinay Mahto murder case). झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने आदेश दे दिया है. कोर्ट ने आठ माह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. छह साल पहले 2016 में छात्र विनय का शव स्कूल के टीचर्स हॉस्टल में खून से लथपथ मिला था.
इसे भी पढ़ें- सफायर इंटरनेशनल स्कूल से जुड़े मामले पर सिविल कोर्ट में हुई सुनवाई, दोबारा ट्रायल शुरू करने का आदेश
पिछले दिनों छात्र विनय के पिता मनबहाल महतो ने सीबीआई जांच को लेकर याचिका दायर की थी. इसपर कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. छात्र विनय के पिता की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र शंकर सिंह और खुशबू कटारूका ने कोर्ट को बताया था कि यह मामला रांची की निचली अदालत में चल रहा है. निचली अदालत ने भी ट्रायल के दौरान पाया कि अनुसंधान सही तरीके से नहीं हुआ है. इस मामले में दस लोगों को आरोपी बनाया गया है. निचली अदालत ने कहा था कि अगर जांच सही तरीके से होगी तो हत्याकांड में शामिल कई और के नाम भी सामने आ सकते हैं. हाई कोर्ट को बताया गया कि इतने गंभीर मामले में अनुसंधान में लापरवाही की गई. सैंपल को भी एफएसएल में भेजने में देरी की गई. इसकी वजह से जांच प्रभावित हुई.
आपको बता दें कि छह साल पहले यह घटना घटी थी. सफायर स्कूल के हॉस्टल में रहकर विनय महतो पढ़ाई (student of Saphire School in Ranchi) कर रहे थे. लेकिन एक दिन देर रात उनके पिता को फोन कर बताया गया कि विनय की तबीयत खराब है, उसे गुरूनानक अस्पताल ले जाया जा रहा है. बाद में उन्हें रिम्स जाने को कहा गया था. जब मनबहाल रिम्स पहुंचे तो उनके बेटे का शव स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ था. तब से वह अपने बच्चे के इंसाफ के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.