ETV Bharat / state

चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट, करोड़ों की ठगी का है मामला

चिटफंड घोटाले में सीबीआई भुवनेश्वर की आर्थिक अपराध शाखा ने झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे से रिपोर्ट की मांग की है. चिटफंड कंपनी के द्वारा झारखंड में पांच हजार करोड़ से अधिक की ठगी की जा चुकी है. कंपनी तीन से पांच सालों में फंड दो से तीन गुना करने का झांसा देती थी.

चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:19 AM IST

रांची: झारखंड में चिटफंड घोटाले में सीबीआई भुवनेश्वर की आर्थिक अपराध शाखा ने झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे से रिपोर्ट की मांग की है. समृद्ध जीवन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भुवनेश्वर सीबीआई ने साल 2014 में ही RC 8 S/14 दर्ज किया था. समृद्ध जीवन चिटफंड कंपनी के द्वारा झारखंड समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में साल 2012-16 के बीच करोड़ों की ठगी की गई थी.

किस मामले में मांगी गई रिपोर्ट
समृद्ध जीवन कंपनी के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में चिटफंड के जरिए पैसे उगाही के लिए दफ्तर खोले गए थे. कंपनी तीन से पांच सालों में फंड दो से तीन गुना करने का झांसा देती थी. सीबीआई ने झारखंड के डीजीपी से जानकारी मांगी है कि अगर इस कंपनी के खिलाफ कोई एफआईआर किसी भी जिलें में दर्ज हो या क्राइम ब्रांच ने कोई कार्रवाई की हो तो इसकी जानकारी दें. सीबीआई ने कंपनी के निदेशकों और पदाधिकारियों का ऑफिस बेयरर्स के संबंध में झारखंड पुलिस से उपलब्ध जानकारी मांगी है.

ये भी पढ़ें-रांचीः लाखों रुपया लेकर भागी चिटफंड कंपनी, ऑफिस में तोड़फोड़, पुलिस ने बरसाई लाठी

पांच हजार करोड़ से अधिक की ठगी
सीबीआई ने झारखंड डीजीपी को भेजे पत्र में लिखा है कि कंपनी का दफ्तर झारखंड में भी कई शहरों में था. बावजूद इसके यहां कोई एफआईआर दर्ज न हो या कार्रवाई नहीं हुई हो तो इसकी भी जानकारी सीबीआई को भेजें. बता दें कि झारखंड में चिटफंड कंपनियां पांच हजार करोड़ से अधिक की ठगी कर चुकी है. सीबीआई एसीबी और ईओडब्लू विंग के द्वारा 132 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. समृद्ध जीवन के खिलाफ मलकानगिरी थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. इस केस को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने टेकओवर किया था.

रांची: झारखंड में चिटफंड घोटाले में सीबीआई भुवनेश्वर की आर्थिक अपराध शाखा ने झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे से रिपोर्ट की मांग की है. समृद्ध जीवन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भुवनेश्वर सीबीआई ने साल 2014 में ही RC 8 S/14 दर्ज किया था. समृद्ध जीवन चिटफंड कंपनी के द्वारा झारखंड समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में साल 2012-16 के बीच करोड़ों की ठगी की गई थी.

किस मामले में मांगी गई रिपोर्ट
समृद्ध जीवन कंपनी के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में चिटफंड के जरिए पैसे उगाही के लिए दफ्तर खोले गए थे. कंपनी तीन से पांच सालों में फंड दो से तीन गुना करने का झांसा देती थी. सीबीआई ने झारखंड के डीजीपी से जानकारी मांगी है कि अगर इस कंपनी के खिलाफ कोई एफआईआर किसी भी जिलें में दर्ज हो या क्राइम ब्रांच ने कोई कार्रवाई की हो तो इसकी जानकारी दें. सीबीआई ने कंपनी के निदेशकों और पदाधिकारियों का ऑफिस बेयरर्स के संबंध में झारखंड पुलिस से उपलब्ध जानकारी मांगी है.

ये भी पढ़ें-रांचीः लाखों रुपया लेकर भागी चिटफंड कंपनी, ऑफिस में तोड़फोड़, पुलिस ने बरसाई लाठी

पांच हजार करोड़ से अधिक की ठगी
सीबीआई ने झारखंड डीजीपी को भेजे पत्र में लिखा है कि कंपनी का दफ्तर झारखंड में भी कई शहरों में था. बावजूद इसके यहां कोई एफआईआर दर्ज न हो या कार्रवाई नहीं हुई हो तो इसकी भी जानकारी सीबीआई को भेजें. बता दें कि झारखंड में चिटफंड कंपनियां पांच हजार करोड़ से अधिक की ठगी कर चुकी है. सीबीआई एसीबी और ईओडब्लू विंग के द्वारा 132 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. समृद्ध जीवन के खिलाफ मलकानगिरी थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. इस केस को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने टेकओवर किया था.

Intro:चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने झारखंड के डीजीपी से मांगी रिपोर्ट


झारखंड में चिटफंड घोटाले में सीबीआई भुवनेश्वर की आर्थिक अपराध शाखा ने झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे से रिपोर्ट की मांग की है। भुनेवश्वर सीबीआई के एसपी के एसपी जेएन राणा ने डीजीपी को भेजे पत्र में समृद्ध जीवन मल्टी स्टेट मल्टीपरपस कॉ- ओपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के संबंध में जानकारी मांगी है। समृद्ध जीवन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भुवनेश्वर सीबीआई ने साल 2014 में ही आरसी 8 एस/14 दर्ज किया था। समृद्ध जीवन चिटफंड कंपनी के द्वारा झारखंड समेत देश के अलग अलग हिस्सों में साल 2012-16 के बीच करोड़ों की ठगी की गई थी।

किस मामले में मांगी गई रिपोर्ट

समृद्ध जीवन कंपनी के द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में चिटफंड के जरिए पैसे उगाही के लिए दफ्तर खोले गए थे। कंपनी तीन से पांच सालों में फंड दो से तीन गुना करने का झांसा देती थी। सीबीआई ने झारखंड के डीजीपी से जानकारी मांगी है कि यदि इस कंपनी के खिलाफ कोई एफआईआर किसी भी जिलें में दर्ज हों या क्राइम ब्रांच ने कोई कार्रवाई की हो तो इसकी जानकारी दें। सीबीआई ने कंपनी के निदेशकों, पदाधिकारियों का ऑफिस बेयरर्स के संबंध में झारखंड पुलिस से उपलब्ध जानकारी मांगी है।

कार्रवाई नहीं हो , तब भी जानकारी दें

सीबीआई ने झारखंड डीजीपी को भेजे पत्र में लिखा है कि कंपनी का दफ्तर झारखंड में भी कई शहरों में था। लेकिन अगर बावजूद इसके यहां कोई एफआईआर दर्ज न हो या कार्रवाई नहीं हुई हो तो इसकी भी जानकारी सीबीआई को भेजें। गौरतलब है कि झारखंड में चिटफंड कंपनियां पांच हजार करोड़ से अधिक की ठगी कर चुकी है। सीबीआई एसीबी और ईओडब्लू विंग के द्वारा 132 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। समृद्ध जीवन के खिलाफ मलकानगिरी थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस केस को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने टेकओवर किया था।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.