रांचीः झारखंड के गढ़वा जिले के रमना में सब पोस्ट ऑफिस से 2.10 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. sub post office scam में सब पोस्ट मास्टर सहित चार को आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में मोबाइल चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
क्या है पूरा मामलाः झारखण्ड के गढ़वा के रमना के सब पोस्ट ऑफिस से 2.10 करोड़ की फर्जी निकासी के मामले में सीबीआई की एसीबी ने केस दर्ज किया है. इस मामले में निलंबित चल रहे आरोपी सब पोस्ट मास्टर कामेश्वर राम, अश्विनी कुमार ठाकुर, मंजीत कुमार व संजय कुमार गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है. सब पोस्ट मास्टर के अलावा बाकी तीनों आरोपियों ने अलग अलग बाउचर पर हस्ताक्षर किया था. सीबीआई एसीबी द्वारा दर्ज केस के मुताबिक, 3 अप्रैल से 8 जून 2019 के बीच डाक घर के 137 अलग अलग खातों से कुल 2.10 करोड़ की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गई थी.
रमना थाने में दर्ज केस को किया टेकओवरः सीबीआई ने इस मामले में असिस्टेंट पोस्टल सुपरिंटेंडेंट संजय कुजूर के बयान पर आरोपियों के खिलाफ रमना थाने में दर्ज केस को पूर्व में टेकओवर किया था. इसी केस की जांच का प्रस्ताव झारखंड सरकार ने भेजा था, जिसे केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई थी. केंद्र सरकार के आदेश पर सीबीआई ने इस केस को टेकओवर किया और सीबीआई के इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह को जांच पदाधिकारी बनाया गया.
रेकरिंग डिपोजिट एकाउंट में किया था बदलावः सीबीआई के द्वारा दर्ज केस के मुताबिक, कामेश्वर राम ने अन्य अभियुक्तों की मिली भगत से संचय पोस्ट खाते में बदलाव किया था. रेकरिंग डिपोजिट एकाउंट में बदलाव कर आपराधिक साजिश के तहत पैसों की निकासी कर ली गई थी. जानकारी के मुताबिक, कामेश्वर राम ने अन्य तीनों आरोपियों को अवैध तरीके से नौकरी पर भी रखा था, ताकि उनसे अपराध कराया जा सके.