ETV Bharat / state

सावधान! झारखंड के कुछ जिलों में होने वाली है जबरदस्त बारिश, वज्रपात का भी खतरा - rain in Jharkhand

झारखंड में मानसून मेहरबान है. इसका नतीजा है कि पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने झारखंड में अभी और बारिश की संभावना जताई है.

careful-heavy-rain-in-jharkhand-going-to-happen-in-this-monsoon-session
सावधान! झारखंड के कुछ जिलों में होने वाली है जबरदस्त बारिश, वज्रपात का भी खतरा
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 2:18 PM IST

रांचीः झारखंड पर मानसून मेहरबान है. पिछले 24 घंटे में राज्य के तकरीबन हर इलाके में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. मौसम केंद्र रांची ने संभावना जताई है कि आने वाले कुछ घंटों के भीतर पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, रांची, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू सिमडेगा और कोडरमा जिले के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-आशिकी में पिट गए दारोगाजी, ग्रामीणों ने पहुंचाया हवालात

येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिस और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम केंद्र रांची की तरफ से सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान अगर मेघ गर्जन हो तो किसी भी हालत में पेड़ के नीचे शरण न लें. ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि पिछले 24 घंटों में आसमानी बिजली की वजह से रांची के नामकुम, मांडर, बुढ़मू और पिस्कानगड़ी में 3 लोगों को जान गंवानी पड़ी, जबकि 5 लोग झुलस गए हैं.

बादल छाए रहेंगे

मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बताया है कि 26 जुलाई तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बीच-बीच में हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी. कई इलाकों में मेघ गर्जन की वजह से वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में झारखंड के 24 जिलों में से चतरा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश हुई है. हालांकि यह सामान्य से कम रिकॉर्ड की गई है, जबकि लोहरदगा के कुछ इलाकों में औसत से करीब 68% ज्यादा बारिश हुई है. इसके अलावा शेष सभी जिलों में सामान्य या उससे ज्यादा बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में साहिबगंज में सबसे ज्यादा 35.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है.

रांचीः झारखंड पर मानसून मेहरबान है. पिछले 24 घंटे में राज्य के तकरीबन हर इलाके में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. मौसम केंद्र रांची ने संभावना जताई है कि आने वाले कुछ घंटों के भीतर पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, रांची, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू सिमडेगा और कोडरमा जिले के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-आशिकी में पिट गए दारोगाजी, ग्रामीणों ने पहुंचाया हवालात

येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिस और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम केंद्र रांची की तरफ से सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान अगर मेघ गर्जन हो तो किसी भी हालत में पेड़ के नीचे शरण न लें. ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि पिछले 24 घंटों में आसमानी बिजली की वजह से रांची के नामकुम, मांडर, बुढ़मू और पिस्कानगड़ी में 3 लोगों को जान गंवानी पड़ी, जबकि 5 लोग झुलस गए हैं.

बादल छाए रहेंगे

मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बताया है कि 26 जुलाई तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बीच-बीच में हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी. कई इलाकों में मेघ गर्जन की वजह से वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में झारखंड के 24 जिलों में से चतरा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश हुई है. हालांकि यह सामान्य से कम रिकॉर्ड की गई है, जबकि लोहरदगा के कुछ इलाकों में औसत से करीब 68% ज्यादा बारिश हुई है. इसके अलावा शेष सभी जिलों में सामान्य या उससे ज्यादा बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में साहिबगंज में सबसे ज्यादा 35.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.