रांचीः रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सीठीयो के पास मंगलवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. साथ ही हादसे में तीन युवक गंभीर रूप घायल हो गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार चारों युवक शराब के नशे में धुत थे. इस कारण कार पर नियंत्रण नहीं रख पाए और यह हादसा हो गया.
सड़क पर कई बार पलटी कार, एक युवक की मौके पर ही मौतः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में सवार युवक शराब के नशे में काफी तेज गति से कार चला रहे थे. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह चालक के कंट्रोल में नही रही. तेज रफ्तार में ही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीठीयो रोड स्थित डिवाइडर से जा टकराई. डिवाईडर से टकराने के बाद कार सड़क पर ही कई बार पलटी मारी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार एक युवक कार की खिड़की को तोड़ते हुए बाहर जा गिरा, जबकि एक युवक का आधा शरीर कार के खिड़की में ही फंसा रह गया.
पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीन घायलों को कार से बाहर निकालाः हादसा होने के बाद स्थानीय लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे गए. लोगों ने फौरन मामले की जानकारी धुर्वा थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से कार में जिंदा बचे तीन युवकों को कड़ी मशक्कत से कार से बाहर निकाला. इसके बाद फौरन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार घायल तीनो युवकों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
रांची में सड़क दुर्घटनाः आर्मी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत
रांची के तमाड़ में रफ्तार ने बरपाया कहर, सड़क हादसों में एक की मौत चार घायल